loader image
Saturday, November 8, 2025

अजय चौटाला का बड़ा बयान: बोले- जेजेपी और इनेलो की पटरियां अब कभी नहीं मिलेंगी

झज्जर में निजी कार्यक्रम में पहुंचे अजय चौटाला। - Dainik Bhaskar
                                            झज्जर में निजी कार्यक्रम में पहुंचे अजय चौटाला।

झज्जर में अजय चौटाला का बड़ा बयान: बोले- जेजेपी और इनेलो की पटरियां अब कभी नहीं मिलेंगी, PM का हिसार दौरा सिर्फ दिखावा

The Airnews | झज्जर (हरियाणा)

हरियाणा के झज्जर जिले में आज जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बड़ा राजनीतिक बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जेजेपी और इनेलो अब कभी एक नहीं हो सकते। यह बयान न केवल राज्य की राजनीति में हलचल मचाने वाला है बल्कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए भी संकेतक माना जा रहा है।


अजय चौटाला बोले- ‘इनेलो और जेजेपी की पटरियां अलग हैं’

अजय चौटाला ने कहा कि इनेलो और जेजेपी रेल की दो अलग-अलग पटरियों की तरह हैं, जिनका मिलना अब नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि यह अध्याय अब पूरी तरह से क्लोज हो चुका है और भविष्य में इसको लेकर किसी भी तरह की बातचीत या अटकलें बेबुनियाद हैं।

उन्होंने झज्जर में मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमारे रास्ते अब पूरी तरह अलग हो चुके हैं। हमने जननायक चौधरी देवीलाल की नीतियों को आधार बनाकर JJP की स्थापना की थी और उसी मार्ग पर हम आगे बढ़ रहे हैं।”


प्रधानमंत्री के हिसार एयरपोर्ट उद्घाटन पर तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन पर भी अजय चौटाला ने तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट पहले भी करीब आधा दर्जन बार उद्घाटित हो चुका है। इस बार प्रधानमंत्री का आना केवल जनता की आंखों में धूल झोंकने जैसा है।

उन्होंने कहा, “अगर सिर्फ जहाज उड़ाना ही था तो कोई भी मंत्री आकर इसे कर सकता था। प्रधानमंत्री के आने की जरूरत नहीं थी। यह केवल राजनीतिक दिखावा है।”


भाजपा की नीतियों पर हमला

वक्फ बोर्ड बिल को लेकर पूछे गए सवाल पर अजय चौटाला ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि पार्टी हमेशा मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे कदम उठाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की राजनीति जनता की मूलभूत समस्याओं से दूर रहती है और केवल वोट बैंक के लिए संवेदनशील मुद्दों को छेड़ा जाता है।


कांग्रेस पर भी निशाना: ’12 साल से संगठन नहीं बना पाए’

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए अजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस का सीएलपी लीडर अब तक घोषित नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, “यह वही कांग्रेस है जो पिछले 12 वर्षों में हरियाणा में संगठन तक नहीं बना पाई है। ऐसी पार्टी से राज्य को दिशा देने की उम्मीद कैसे की जा सकती है?”


झज्जर में होगी JJP की राज्यस्तरीय बैठक

अजय चौटाला ने यह भी जानकारी दी कि 25 अप्रैल को झज्जर में JJP की एक बड़ी राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक का उद्देश्य चौधरी देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाना और कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक दिशा देना है।

उन्होंने बताया कि इस बैठक को लेकर पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर प्रचार कर रहे हैं और उन सभी लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है जो चौधरी देवीलाल की विचारधारा से जुड़े हैं।


निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे झज्जर

गौरतलब है कि अजय चौटाला झज्जर में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने राजनीतिक दृष्टिकोण को स्पष्ट किया और राज्य की प्रमुख पार्टियों पर करारा प्रहार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!