loader image
Tuesday, November 11, 2025

अमेरिका में करनाल के युवक की मौत:5 साल पहले काम करने गया था, परिजन कर रहे शव को भारत लाने का प्रयास

करनाल के चोरकारसा गांव के एक युवक की अमेरिका में हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवक पांच साल पहले बेहतर भविष्य के लिए अमेरिका गया था और वहीं ग्रीन कार्ड होल्डर बनकर काम कर रहा था। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही गांव और परिवार में मातम छा गया।

जानकारी के अनुसार, चोरकारसा निवासी 41 वर्षीय बलजीत सिंह अमेरिका में वर्ष 2021 में गया था। शुरुआत में उसे वहां काफी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन कुछ समय बाद नौकरी मिलने से हालात सुधरने लगे। हाल ही में वह ग्रीन कार्ड होल्डर बन चुका था और अपने परिवार के लिए मेहनत कर रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार, 8 नवंबर को उसे अचानक सीने में दर्द हुआ। साथियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बलजीत की मौत की जानकारी अमेरिका से उसके परिचितों ने फोन पर परिवार को दी। यह खबर सुनते ही चोरकारसा गांव में सन्नाटा छा गया। घर में कोहराम मच गया और गांव के लोग सांत्वना देने के लिए जुटने लगे। बलजीत के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक के परिवार में उसकी पत्नी, 17 वर्षीय बेटा और 15 साल की बेटी है। बलजीत ने अमेरिका जाने के लिए लाखों रुपए खर्च किए थे। वह घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के इरादे से विदेश गया था। कुछ समय से सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक आए हार्ट अटैक ने उसकी जिंदगी खत्म कर दी।

परिवार अब बलजीत के शव को भारत लाने के लिए प्रयास कर रहा है। विदेश में स्थित उसके साथी इस काम में मदद कर रहे हैं। गांव में लगातार लोग परिवार के घर पहुंच रहे हैं और सांत्वना दे रहे हैं। गांव में हर कोई यही कह रहा है कि बलजीत मेहनती और मिलनसार स्वभाव का था, जिसकी कमी अब हमेशा खलेगी।

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!