loader image
Saturday, November 8, 2025

अमेरिका से 9 दिन बाद आया कपिल का शव:जींद लाने परिवार ने 10 लाख से अधिक रुपए खर्च किए; कैलिफोर्निया में हुई हत्या

जींद के 26 वर्षीय कपिल की अमेरिका में 6 सितंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। करीब 9 दिन बाद कपिल का शव आज (15 सितंबर को) उसके गांव बराह कलां में पहुंचा।

गांव में कपिल के शव का अंतिम संस्कार किया गया। जहां गांव के अलावा काफी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे। परिजनों के मुताबिक, शव को घर तक लाने में करीब 10 लाख से अधिक रुपए खर्च हो गए।

कपिल का फाइल फोटो।
कपिल का फाइल फोटो।

बता दें कि बराह कलां के ईश्वर का बेटा कपिल 2022 में अमेरिका गया था। वह पनामा के जंगलों से होते हुए डंकी रूट के जरिए मेक्सिको की दीवार फांदकर अमेरिका में कूदा था। इसके बाद वहां गिरफ्तारी हुई और वहां पर केस चलाकर रहने लगा था। कपिल अपने परिवार का इकलौता बेटा था। फिलहाल वह अमेरिका के कैलिफोर्निया के एलए शहर में रहता था और फ्लिपकार्ट के स्टोर पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। 6 सितंबर को कपिल स्टोर पर अपनी ड्यूटी पर तैनात था। तभी अमेरिकी मूल का व्यक्ति उसके स्टोर के पास आया। अमेरिकी व्यक्ति सड़क पर ही पेशाब करने लगा, तो कपिल ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया। इसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गई, तभी अमेरिकी ने कपिल पर पिस्टल निकालकर कई गोलियां दाग दी। इसमें कपिल की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद हमलावर वहां से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल भी ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अमेरिका से गांव बराह कलां पहुंचा मृतक कपिल का शव।
अमेरिका से गांव बराह कलां पहुंचा मृतक कपिल का शव।

अमेरिका में कपिल की मौत के बाद उसके शव को भारत लाने की प्रोसेसिंग शुरू की गई। यारी इंटरनेशनल संस्था के माध्यम से अमेरिका में उसकी कागजी कार्रवाई को पूरा करवाने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और करीब 9 दिन के बाद उसका शव सोमवार को गांव में पहुंचा।

हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कपिल के शव का अंतिम संस्कार किया गया। कपिल की मां और पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। पूरा गांव उसके अंतिम संस्कार में पहुंचा था। बराह कलां गांव के सरपंच सुरेश कुमार ने बताया कि सरकार की तरफ से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला है।

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!