ऑपरेशन ट्रेक डाउन तहत कैथल पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी, घर पर फायरिंग करने के मामले में वांछित आरोपी स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा काबू,आरोपी द्वारा चलाई गई थी गोलियां,आरोपी पर इससे पहले पंजाब व कैथल में छीना झपटी व अवैध असला रखने के मामले है दर्ज
कैथल, 14 नवम्बर – एसपी उपासना ने जानकारी देते हुए बताया की अपराधियों के खिलाफ डीजीपी हरियाणा ओपी सिंह के आदेशानुसार तथा एसपी उपासना के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रेक डाउन तहत कैथल पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पूंडरी एक एक घर पर फायरिंग करने के मामले में वांछित आरोपी को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा काबू किया गया है। आरोपी पर इससे पहले पंजाब में छीना झपटी, अवैध असला रखने के 2 मामले तथा व कैथल में सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो अपलोड करने का एक मामला दर्ज है। जिला पुलिस द्वारा अब तक ऑपरेशन ट्रेक डाउन तहत 26 आरोपी काबू किए गए जा चुके है। जिनके खिलाफ हत्या का प्रयास, फायरिंग, नशा तस्करी, किडनैपिंग, गंभीर चोटे मारने के आरोप है।
डीएसपी गुरविंद्र सिंह जानकारी देते हुए बताया कि पूंडरी निवासी प्रदीप कुमार की शिकायत अनुसार 1 नवम्बर की मध्यरात्रि लगभग 12 बजे दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उसके घर पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में घर की मौंटी और शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। सौभाग्य से परिवार को कोई चोट नहीं आई। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एस.आई. रमेश की अगुवाई में एसआई धर्म सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी आरोपी पूंडरी निवासी प्रदीप उर्फ दीपक उर्फ टाईगर को काबू कर लिया गया। उक्त मामले में इससे पूर्व आरोपी आकाश, जसबीर, विनोद उर्फ नोदी को काबु किया जा चुका है। आरोपी दीपक द्वारा गोली चलाई गई थी। आरोपी आकाश ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात का षड्यंत्र रचा था। शिकायतकर्ता के लड़के का एक लड़की के साथ रिश्ता हुआ है। जो आकाश व उसके साथी यह रिश्ता तुड़वाना चाहते है। जिस कारण उन्होने यह घटना करवाई ताकि वो डरकर उस लड़की के साथ रिश्ता तोड़ दें। आरोपी न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पूछताछ की जा रही है।




