loader image
Saturday, November 8, 2025

किसान से 50 हजार की मांग, 40 हजार लेते विजिलेंस ने दबोचा – पटवारी गिरफ्तार

( प्रवीन भारद्वाज ) किसान से 50 हजार की मांग, 40 हजार लेते विजिलेंस ने दबोचा – पटवारी गिरफ्तार

अंबाला में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने महिला पटवारी रीना को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

📍 कहां और कैसे हुआ ऑपरेशन?

यह कार्रवाई सिटी के मानकपुर गांव निवासी साहब सिंह की शिकायत पर की गई। साहब सिंह ने आरोप लगाया कि पटवारी ने उनकी खेतीबाड़ी की जमीन के इंतकाल (नामांतरण) के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी

पीड़ित किसान डेढ़ माह से दफ्तर के चक्कर काट रहा था, लेकिन कोई हल नहीं निकला। आखिरकार, एक दलाल की मदद से 40 हजार रुपये लेकर महिला पटवारी ने बुलाया। जैसे ही उसने रिश्वत के पैसे लिए, वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया

दलाल मौके से फरार, जांच जारी

टीम ने महिला पटवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि दलाल मौके से फरार हो गया। यह पूरी कार्रवाई मानव चौक के पास एक निजी बिल्डिंग में बने कार्यालय में हुई।

🛑 एसीबी का बड़ा कदम

एसीबी की इस कार्रवाई से सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार को लेकर सख्त संदेश गया है। शिकायतकर्ता की सतर्कता और एसीबी की त्वरित कार्रवाई से यह रिश्वतखोरी का मामला उजागर हो सका

आपके क्षेत्र में भ्रष्टाचार की कोई जानकारी हो? तुरंत एसीबी हेल्पलाइन पर शिकायत करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!