loader image
Saturday, November 8, 2025

कुरुक्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण चलाया: 21 टीमों ने सर्च किया, 18 FIR दर्ज कर 22 आरोपी पकड़े, 2 से कट्टे मिले

कुरुक्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण चलाया: 21 टीमों ने सर्च किया, 18 FIR दर्ज कर 22 आरोपी पकड़े, 2 से कट्टे मिले

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में पुलिस ने एक बड़ा ऑपरेशन आक्रमण चलाया। इस ऑपरेशन में कुल 21 टीमों को शामिल किया गया था, जो एक साथ अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही थीं। इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य पीओ (प्रोबेशनरी ऑफेंडर), बेल जम्पर, मोस्ट वांटेड अपराधी, नशा तस्कर और अवैध हथियार रखने वालों को टारगेट करना था। इस दौरान पुलिस ने 18 FIR दर्ज कीं और 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

2 देसी कट्टे बरामद

इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने ARMS एक्ट के तहत 2 FIR दर्ज कीं और 2 आरोपियों से देसी कट्टे बरामद किए। इन आरोपियों में से एक आरोपी शुभम उर्फ शूभी, जो केदारपुर जिला पंचकुला का निवासी है, को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, पुलिस ने NDPS एक्ट (नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ) के तहत 2 पुराने मामलों में 2 आरोपियों को पकड़ा। इसके साथ ही एक आरोपी को धोखाधड़ी के मामले में और एक आरोपी को हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया।

आबकारी एक्ट में 14 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आबकारी अधिनियम (Excise Act) के तहत 14 FIR दर्ज कीं और 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 118 बोतल ठेका शराब और 35 लीटर लाहन बरामद की। इसके अलावा, जुआ अधिनियम (Gambling Act) के तहत 2 आरोपियों को पकड़ा और उनसे 1390 रुपए की राशि जब्त की।

ट्रैफिक उल्लंघन पर कार्रवाई

ट्रैफिक पुलिस ने भी नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। ट्रैफिक पुलिस ने लेन ड्राइविंग के 25 मामले, ओवर स्पीडिंग के 65 मामले और अन्य उल्लंघनों के 83 चालान किए। इस दौरान 1 वाहन भी जब्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!