loader image
Saturday, November 8, 2025

कैथल में नहर में मिला व्यक्ति का शव: हाथ के कड़े पर लिखा मिला ‘बलराज’, नहाते समय बच्चों ने देखा

कैथल में नहर में मिला व्यक्ति का शव: हाथ के कड़े पर लिखा मिला ‘बलराज’, नहाते समय बच्चों ने देखा

कलायत कैथल 26 मई (The Airnews | रिपोर्टर: Sahil Kasoon)

हरियाणा के कैथल जिले के कलायत कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई जब चौशाला और बालू गांव के बीच नहर में एक व्यक्ति का शव मिला। यह घटना रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है।

बच्चों ने देखा शव, तुरंत दी सूचना

गांव के कुछ बच्चे नहर में नहा रहे थे। इस दौरान उन्हें कैलरम गांव की ओर से पानी में बहता हुआ एक शव दिखाई दिया। बच्चों ने घबराकर तुरंत बाहर खड़े ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी।

पुलिस मौके पर पहुंची, शव की हुई बरामदगी

स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए कैथल के जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया गया।

मृतक के हाथ पर लिखा मिला ‘बलराज’

शव की उम्र लगभग 35 साल बताई जा रही है। मृतक के दाहिने हाथ में चांदी का एक कड़ा मिला है, जिस पर ‘बलराज’ नाम खुदा हुआ है। पुलिस के अनुसार, अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

एफएसएल टीम ने शुरू की जांच

जैसे ही पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला, तत्काल एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को मौके पर बुला लिया गया। टीम यह जांच कर रही है कि मौत सामान्य परिस्थितियों में हुई है या फिर किसी साजिश के तहत व्यक्ति की हत्या कर शव को नहर में फेंका गया है।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

कलायत थाना प्रभारी (SHO) रामनिवास ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस मृतक की पहचान करने और उसके परिजनों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!