loader image
Saturday, November 8, 2025

कैथल में पुलिस-गौरक्षकों ने दबोचे 4 तस्कर: 2 गाड़ियों में 5 गोवंश बरामद, पंजाब से बिहार तक फैला नेटवर्क

कैथल में पुलिस-गौरक्षकों ने दबोचे 4 तस्कर: 2 गाड़ियों में 5 गोवंश बरामद, पंजाब से बिहार तक फैला नेटवर्क

कैथल ( PARVEEN BHARDWAJ ) कैथल के गांव खरक पांडवा में गौरक्षकों और पुलिस ने चार गौ-तस्करों को पकड़ लिया। वे दो पिकअप गाड़ियों में गौवंश को लेकर सोहना, जिला गुरुग्राम जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में दो बिहार और दो लुधियाना के रहने वाले हैं। पुलिस ने एक गौरक्षक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कलायत थाना में केस दर्ज कर लिया है।

पंजाब से लाए गए थे गोवंश

गांव खरक पांडवा निवासी गौरक्षा दल के सदस्य राजू ने कलायत थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि 16 मार्च की रात करीब 11:30 बजे उन्होंने और उनके साथियों ने पंजाब की ओर से आ रही दो पिकअप गाड़ियों को देखा। शक होने पर उन्होंने उनका पीछा किया। कुछ दूर जाने के बाद गाड़ियाँ रुक गईं।

गाड़ियों की तलाशी में गौ-तस्करी का खुलासा

गाड़ियों की तलाशी लेने पर पाया गया कि एक गाड़ी में दो बैल लदे हुए थे। गाड़ी का ड्राइवर बसलपुर कोकट, जिला दरभंगा, बिहार निवासी गोल्डन था, और उसके साथ मधुबनी, दरभंगा निवासी अभि बैठा था। दूसरी गाड़ी में तीन पशु लदे हुए थे।

इस गाड़ी का ड्राइवर जोशी नगर, लुधियाना निवासी हर्ष और कंडक्टर बिंद्रा कॉलोनी निवासी दीपक था। दोनों गाड़ियों में लदे बैल और गायों को गौ-हत्या के लिए सोहना, गुरुग्राम ले जाया जा रहा था। तस्करों के पास कोई वैध परमिट, लाइसेंस या कागजात नहीं मिले।

आरोपियों पर केस दर्ज, पुलिस जांच जारी

कलायत थाना के जांच अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने चारों आरोपियों को गाड़ियों सहित पकड़ लिया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!