loader image
Saturday, November 8, 2025

कैथल में बड़ी धोखाधड़ी: फर्जी मेल से बैंककर्मी ने ग्राहक के ₹1.92 करोड़ दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किए

एसबीआई बैंक कैथल

कैथल, Sahil Kasoon: कैथल में भारतीय स्टेट बैंक के एक कर्मचारी की कथित लापरवाही और एक फर्जी ईमेल के चलते चार ग्राहकों के खातों से ₹1.92 करोड़ की बड़ी रकम किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दी गई। यह घटना बैंक के मुख्य शाखा, जींद रोड, कैथल में हुई, जहां एक बैंककर्मी को कोर्ट के आदेश के नाम से एक फर्जी मेल प्राप्त हुआ, जिसमें कुछ खाते नंबरों पर पैसे ट्रांसफर करने के निर्देश थे।


ग्राहकों को बिना सूचना के हुई निकासी

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चारों बैंक उपभोक्ताओं को उनके खातों से लाखों रुपये निकाले जाने की कोई सूचना नहीं दी गई। उन्हें इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब उनके मोबाइल पर लाखों रुपये के लेनदेन का मैसेज आया। मैसेज देखते ही सभी ग्राहक तुरंत बैंक पहुंचे और अधिकारियों से शिकायत की।


किन-किन खातों से हुई ठगी?

  • जगरूप फौजी (तितरम निवासी): आर्मी से रिटायर हुए जगरूप के खाते से ₹26 लाख की निकासी हुई।
  • सुभाष चंद्र (बालू निवासी): रिटायर पटवारी सुभाष चंद्र के खाते से लगभग ₹79 लाख 23 हजार निकाले गए।
  • डॉ. अनिल कुमार मित्तल (कैथल निवासी): इनके खाते से लगभग ₹64 लाख 32 हजार की राशि ट्रांसफर की गई।
  • नरेंद्र (भैणी माजरा निवासी): इनके खाते से लगभग ₹23 लाख कट गए।

कुल मिलाकर इन चारों ग्राहकों के ₹1.92 करोड़ की राशि निकाल ली गई।


कैसे और कब हुए पैसे ट्रांसफर?

सभी व्यक्तियों के पैसे स्टेट बैंक मेन ब्रांच, जींद रोड, कैथल के कर्मचारी रूपलाल ने कलूर फूड एंटरप्राइजिज प्राइवेट लिमिटेड, केरल की एक कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। यह लेनदेन शाम 3 बजे से 3:30 बजे के बीच किया गया।

सिविल लाइन थाना से मौके पर पहुंचे एडिशनल एसएचओ साहिल ने बताया कि पुलिस को इस संबंध में सूचना मिली है और उनकी टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना बैंक सुरक्षा और साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते खतरों को उजागर करती है, जिससे ग्राहकों और बैंकों दोनों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!