loader image
Saturday, November 8, 2025

कैथल में सड़क सुरक्षा को लेकर डीसी सख्त: रिपेयर में लापरवाही पर SDO और JE को नोटिस, हादसों पर विभाग होंगे जिम्मेदार | The Airnews

कैथल में सड़क सुरक्षा को लेकर डीसी सख्त: रिपेयर में लापरवाही पर SDO और JE को नोटिस, हादसों पर विभाग होंगे जिम्मेदार | The Airnews

कैथल 26 मई (The Airnews | रिपोर्टर: Sahil Kasoon) – जिले में खराब सड़क मरम्मत को लेकर डीसी प्रीति ने तितरम-देवबन रोड की खराब रिपेयरिंग पर नाराज़गी जताते हुए संबंधित SDO और JE को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। लघु सचिवालय में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि यदि किसी विभाग की लापरवाही से सड़क हादसे में जान जाती है, तो उस विभाग को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

डीसी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग सड़क सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन करें। एनएचएआई, PWD, नगर निकाय, वन विभाग, रोडवेज और पुलिस को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को लेकर स्पष्ट दिशाएं दी गईं। साथ ही हादसों के प्वाइंटों का निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी गई है।

SP आस्था मोदी ने हादसों वाले क्षेत्रों की पहचान कर रिपोर्ट साझा की, जिनमें कैथल-गुहला रोड, पाडला रोड, पूंडरी रोड और राजौंद जैसे इलाके शामिल हैं।

डीसी का साफ संदेश – “लोगों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा, सड़कें सुरक्षित बनाना प्राथमिकता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!