कैथल में होटल मालिक अनैतिक कार्य करवाने के मामले में काबू, बाहर से युवतियां बुलाकर देह व्यापार, महिला थाना पुलिस ने की थी रेड

कैथल, 16 सितंबर : होटल की आड में अनैतिक कार्य करवाने के मामले की जांच डीएसपी मुख्यालय बीर भान द्वारा करते हुए आरोपी लक्ष्मी दास मोहल्ला कैथल निवासी पुनीत को गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी मुख्यालय बीर भान ने बताया कि 15 सितंबर को महिला थाना प्रभारी एसआई वीना कुमारी की टीम को सूचना मिली कि ढांड रोड स्थित डॉक्टर जैन के सामने स्थित बेस्ट होटल में उपरोक्त आरोपी पुनीत बाहर से औरतों को बुलाकर ग्राहकों से अनैतिक कार्य करवाते हैं। आरोपी रुपये वसूल कर उसका कुछ हिस्सा अपने कमीशन के रूप में रखते हैं तथा कुछ रुपये देह व्यापार में शामिल महिलाओं को देते हैं। जिन्होने आज भी 2 महिलाए को देह व्यापार के लिए बुलाया हुआ हैं। उक्त सूचना के आधार पर स्वयं डीएसपी बीरभान व महिला थाना महिला के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम में एएसआई पवन कुमार, महिला एचसी पिंकी, सिपाही कुलदीप व अन्य पुलिस कर्मचारी शामिल थे। मौके पर दबिश देकर होटल में से 2 महिलाएं एवं 2 पुरुष हाजिर मिले। जिससे होटल मालिक आरोपी पुनीत को काबु कर लिया गया। महिलाओं ने बताया था कि होटल मालिक उनको बुलाकर कमीशन की एवज में देह व्यापार करवाते है। आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।




