गांव सजुमा में युवक की हत्या करने की ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करते हुए सीआईए-1 पुलिस द्वारा 2 आरोपी काबू

कैथल, 21 मई ( Sahil Kasoon ) गांव सजुमा में युवक की हत्या करने की ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सफलतापूर्वक सुलझाते हुए सीआईए-1 पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सजुमा निवासी कर्मचंद की शिकायत अनुसार 15 मई को उसकी मौसी का लड़का जयपाल मेहनत मजदूरी करने के लिए सुबह घर से निकला था। जो शाम तक भी घर नहीं आया। अगली सुबह उन्हे सूचना मिली की जयपाल बस अड्डा वाली जगह खाली प्लाट में बेहोश पड़ा है, जिसके सिर व मुंह पर चोट लगी हुई है। जिसको वहां जाकर चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। शिकायत अनुसार 2 व्यक्तियों पर शक जाहिर किया गया था। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि एसपी आस्था मोदी द्वारा मामले की जांच सीआईए-1 को सौंपकर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए थे। आदेशों पर खरा उतरते हुए सीआईए-1 प्रभारी एसआई जसवंत सिंह की अगुवाई में एसआई प्रवीन कुमार की टीम द्वारा आरोपी गांव सजुमा निवासी रमेश उर्फ बोला व बलकार उर्फ कटारी को गांव सजुमा से काबू कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि गांव के ही महेंद्र व तोता ने मृतक के साथ शाम के समय शराब पी थी शिकायत में उनपर शक जाहिर किया गया था। सीआईए-1 पुलिस द्वारा सारे तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जांच की गई। मामले में खुलासा हुआ कि साथ में शराब पीने वाले महेंद्र व तोता शराब पीने उपरांत उक्त स्थान से चले गए थे तथा जयपाल वहीं उक्त प्लाट में शराब के नशे में धुत लेटा हुआ था। वहां पर आए रमेश व बलकार द्वारा जयपाल को देखा गया तथा उसके पास जाकर वहां पड़ी इंटो से उसको सिर व अन्य जगह पर चोटे मारी तथा फरार हो गए। चोटो कारण जयपाल की मृत्यु हो गई। आरोपियों से पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी बलकार करीब एक महिना पहले ड्रैन से मच्छी पकड़ रहा था, जो उस कारण जयपाल ने उसके साथ मारपीट की थी। तथा करीब 15-20 दिन पहले ड्रैन में नहाने कारण रमेश के साथ भी जयपाल ने मारपीट की थी। दोनो आरोपियों उक्त मारपीट की रंजिशन जयपाल की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया गया था। दोनों आरोपी बुधवार को अदालत में पेश किए गए। जिनका व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।




