गुरुग्राम में बुलडोजर से ढहाया गया शिव मंदिर:प्रशासन बोला- ये अवैध निर्माण, लोगों ने किया विरोध, भारी पुलिस दलबल ने संभाला मोर्चा
हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर-85 की पिरामिड हाइट्स सोसाइटी में एक निर्माणाधीन शिव मंदिर को तोड़ दिया। भारी पुलिस दलबल के साथ प्रशासन JCB लेकर पहुंचा। इसके बाद मंदिर को ढहाया गया।
इस कार्रवाई के दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध भी किया। लेकिन पुलिस की मौजूदगी के कारण लोग प्रशासन की कार्रवाई को रोक नहीं सके।
लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई को गलत बताया है। भड़के लोगों को किसी तरह पुलिस ने शांत किया। वहीं, प्रशासन ने लोगों को फिर से अवैध निर्माण न करने की सलाह दी है।

सोसाइटी निवासियों के अनुसार, मंदिर का निर्माण स्थानीय लोग मिलकर कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने इसे बिना अनुमति का निर्माण बताया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिस टीम के साथ बुलडोजर भी मौके पर पहुंचा, जिसके बाद मंदिर का ढांचा गिरा दिया गया।
इस कार्रवाई के दौरान सोसाइटी के कई निवासी मौके पर जमा हो गए और प्रशासनिक कदम का विरोध किया। निवासियों का कहना है कि मंदिर का निर्माण समाज के सहयोग से शांतिपूर्वक किया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना या प्रतिनिधि से बातचीत किए सीधी तोड़फोड़ की कार्रवाई की।
वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि सोसाइटी परिसर में कोई भी स्थायी निर्माण करने से पहले नगर निगम और संबंधित विभागों से मंजूरी लेना अनिवार्य है। प्रशासन ने बताया कि इसी नियम के तहत यह कार्रवाई की गई है।

मंदिर तोड़े जाने से आहत सोसाइटी के लोगों ने कहा कि वे जल्द ही उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर विरोध दर्ज कराएंगे। वे मंदिर निर्माण की वैध प्रक्रिया पूरी करते हुए पुनः निर्माण का रास्ता तलाशेंगे। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।




