loader image
Saturday, November 8, 2025

गुरुग्राम में ब्यूटीशियन की तालिबानी स्टाइल में हत्या: भाई ने पकड़े हाथ, पिता ने पकड़े पैर; लिव-इन पार्टनर ने काटा गला

गुरुग्राम में स्पा सेंटर में काम करने वाली पूजा मंडल की उसके लिव इन पार्टनर मुश्ताक अहमद ने गला काट कर हत्या कर दी थी।

गुरुग्राम | Sahil Kasoon The Airnews : गुरुग्राम में स्पा सेंटर पर काम करने वाली पूजा मंडल की नृशंस हत्या के मामले में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। पुलिस जांच में पता चला कि यह हत्या न केवल उसके लिव-इन पार्टनर मुश्ताक अहमद ने की, बल्कि हत्या में उसके पिता अली अहमद और भाई सद्दाम हुसैन भी शामिल थे।

तालिबानी तरीके से की गई हत्या

पुलिस के अनुसार, घटना की रात सद्दाम ने पूजा के हाथ, अली अहमद ने पैर पकड़े और मुश्ताक ने धारदार चाकू से गला रेत दिया। यह हत्या बेहद सुनियोजित और क्रूर तरीके से की गई थी। पूजा का सिर आज तक बरामद नहीं हुआ है।

हत्या के बाद डेडबॉडी बाइक से ले जाकर नहर में फेंकी

तीनों आरोपियों ने मिलकर पूजा के शव को गठरी में बांधा और बाइक से उत्तराखंड के नेपाल बॉर्डर स्थित एक नहर पुल पर फेंक दिया। शव का धड़ वहीं से बरामद किया गया। बाइक भी पुलिस ने पहले ही जब्त कर ली थी, अब उसकी आरसी भी कब्जे में ली गई है।

गुरुग्राम पुलिस ने मुश्ताक के भाई और पिता को भी गिरफ्तार किया है।

हत्या में शामिल पिता और भाई गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि सद्दाम को पीलीभीत (यूपी) से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जबकि आरोपी अली अहमद को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उससे पूजा के सिर की जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।

पूजा से ऐसे हुई थी मुश्ताक की पहचान

मुश्ताक अहमद ने साल 2022 में रुद्रपुर से गुरुग्राम की बस यात्रा के दौरान पूजा से मुलाकात की थी। उसने अपना नाम ‘अजीत’ बताया और धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। पूजा एक स्पा सेंटर में ब्यूटीशियन का काम करती थी। 2024 में दोनों ने लिव-इन में रहने का फैसला किया और एक दिखावटी शादी भी की।

दूसरी शादी से भड़की पूजा, और बनी मौत की वजह

मुश्ताक ने अक्टूबर 2024 में अपनी बिरादरी की एक लड़की से चुपचाप निकाह कर लिया। जब पूजा को इसकी भनक लगी तो वह सितारगंज पहुंच गई और वहां घर में हंगामा किया। पुलिस तक शिकायत पहुंची। इसके बाद तीनों ने हत्या की साजिश रची और अमाऊ गांव में पूजा की हत्या कर दी।

पुलिस ने मुश्ताक को 30 जनवरी को गिरफ्तार किया था।


गुमशुदगी से लेकर गिरफ्तारी तक

19 दिसंबर 2024 को पूजा की बहन ने सेक्टर-5 थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस जांच में पता चला कि पूजा मुश्ताक के साथ लिव-इन में थी। 30 जनवरी 2025 को मुश्ताक को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की और शव का धड़ एक नाले से बरामद कर लिया गया, लेकिन सिर अब भी लापता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!