चौटाला परिवार में बढ़ी कॉन्ट्रोवर्सी: JJP ने अभय चौटाला के बेटे कर्ण को भेजा लीगल नोटिस
हरियाणा की सियासत में चौटाला परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है। जननायक जनता पार्टी (JJP) ने इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला के बड़े बेटे और सिरसा जिला परिषद के चेयरमैन कर्ण चौटाला को लीगल नोटिस भेजा है।
दरअसल, कर्ण चौटाला ने हाल ही में एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 1990 के महम कांड की FIR में JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला का नाम भी शामिल था। इस बयान के बाद जेजेपी ने इसे झूठा और पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला बताया है।
जेजेपी प्रवक्ता मंदीप बिश्नोई ने एडवोकेट के रूप में कर्ण चौटाला को नोटिस भेजते हुए कहा है कि उनके इस बयान से पार्टी और अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। नोटिस में कर्ण से कहा गया है कि वे 15 दिनों के भीतर अपने बयान के लिए सार्वजनिक माफी मांगें और इंटरव्यू क्लिप को सोशल मीडिया से हटाएं, वरना कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कर्ण चौटाला ने 9 अक्टूबर को दिए इंटरव्यू में कहा था –
“CBI ने महम कांड की जांच की थी। उसमें अभय सिंह का कोई रोल नहीं था। FIR में अजय सिंह का नाम था, अभय सिंह का नहीं।”
उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को शक है तो RTI लगाकर FIR की कॉपी मंगवा ले।
JJP और INLD के बीच पुराना पारिवारिक विवाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। कर्ण के इस बयान ने हरियाणा की राजनीति में नए सियासी तूफान को जन्म दे दिया है। अब देखना होगा कि कर्ण माफी मांगते हैं या JJP आगे कोई कानूनी कदम उठाती है।




