loader image
Saturday, November 8, 2025

जंग पर जा रहे जवानों से वसूली करने वाला TTE सस्पेंड, रेलवे की सख्त कार्रवाई

The Airnews | Amit Dalal

सोनीपत

हरियाणा के सोनीपत रेलवे स्टेशन से शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां भारतीय सेना के जवानों से रिश्वत लेने के आरोप में TTE दिलजीत सिंह को रेलवे ने सस्पेंड कर दिया है। जवान भारत-पाक तनाव के चलते इमरजेंसी ड्यूटी पर लौट रहे थे।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से मालवा एक्सप्रेस में सफर कर रहे तीन जवान – सूबेदार विनोद कुमार दुबे, अग्निवीर जहीर खान और एक अन्य साथी – जनरल टिकट पर यात्रा कर रहे थे। ट्रेन में भीड़ होने के कारण वे आरक्षित कोच में चढ़े।

जब ट्रेन सोनीपत स्टेशन के पास पहुंची, तो TTE दिलजीत सिंह ने उनसे टिकट मांगा। जवानों ने सेना का पहचान पत्र और जनरल टिकट दिखाया, लेकिन इसके बावजूद प्रत्येक जवान से ₹150 की रिश्वत मांगते हुए बदसलूकी की गई।

जवानों की शिकायत के आधार पर रेलवे ने तुरंत जांच शुरू की और दोषी पाए जाने पर TTE दिलजीत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। यह घटना सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई, जिससे रेलवे पर जवाबदेही का दबाव बढ़ गया।


#TTEBribery #SonipatRailwayNews #IndianArmyInsulted #MalwaExpress #JawanSeVasooli #RailwayCorruption #TheAirnewsHaryana #TTESuspended #ArmyBravery #SonepatNewsUpdate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!