जींद कॉलेज के बाहर छात्र गुटों में खूनी संघर्ष: युवक पर चढ़ाई गाड़ी, पुलिस पहुंची तो दीवार कूदकर भागे छात्र
जींद | Sahil Kasoon The Airnews : हरियाणा के जींद जिले में स्थित राजकीय कॉलेज के बाहर उस समय हड़कंप मच गया जब दो छात्र गुटों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। लाठी-डंडों और फरसों से एक-दूसरे पर हमला किया गया। मामला इतना गंभीर हो गया कि एक छात्र पर गाड़ी तक चढ़ाने की कोशिश की गई। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
क्या है पूरा मामला?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉलेज के बाहर खड़े छात्रों की तरफ एक गाड़ी तेज़ी से बढ़ती है। गाड़ी एक छात्र को टक्कर मारने की कोशिश करती है, लेकिन वह बाल-बाल बच जाता है। फिर गाड़ी से उतरे युवक लाठी-डंडों के साथ वहां पहले से मौजूद छात्रों पर टूट पड़ते हैं। देखते ही देखते कॉलेज गेट के बाहर मारपीट और भगदड़ मच जाती है।

पुलिस पहुंची तो दीवारें कूदकर भागे युवक
सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना प्रभारी बलजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर झगड़ा कर रहे युवक अस्पताल की तरफ दीवार फांदकर फरार हो गए। बाद में कुछ युवक हुडा मार्केट की ओर भागे, जिसके बाद पुलिस ने यहां आईडी चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस ने कॉलेज के आस-पास और कोचिंग सेंटरों के बाहर खड़े छात्रों से आईडी पूछी और शरारती तत्वों को तितर-बितर कर दिया।
दुकानदारों की मांग: कॉलेज के बाहर बढ़ाई जाए पुलिस गश्त
हुडा मार्केट के दुकानदार दीपक, मास्टर प्रवीण और सचिन ने कहा कि कॉलेज में दाखिले शुरू होते ही यहां शरारती तत्वों की संख्या बढ़ गई है। हर साल किसी न किसी बात पर छात्र गुटों में झगड़ा हो जाता है। उन्होंने मांग की कि यहां स्पेशल PCR वैन तैनात की जाए।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों की आड़ में नशेड़ी और असामाजिक तत्व छिपे रहते हैं, जो छात्रों के लिए खतरा बन सकते हैं।
थाना प्रभारी का बयान
सिविल लाइन थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने कहा कि:
“राजकीय कॉलेज और आसपास के इलाके में रोज़ाना गश्त की जाएगी। झगड़ा करने वाले और शरारती तत्वों को कानून के दायरे में लाया जाएगा। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”






