जींद में विवाहित कैथल की महिला से नूंह में रेप:गोहाना के जानकार के साथ गाड़ी में गई; होटल में बंधक रखा

Sahil Kasoon The Airnews – जींद में विवाहित कैथल की महिला के साथ एक व्यक्ति ने नूंह ले जाकर रेप किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी और कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा। महिला ने कैथल के कलायत थाना में इसकी शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर जींद पुलिस के पास भेज दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को दी शिकायत में कैथल जिले के एक गांव की 25 वर्षीय महिला ने बताया कि वह जींद शहर की एक कॉलोनी में विवाहित है। सात अप्रैल को वह भिवानी रोड बाईपास पर अपने घर जाने के लिए खड़ी थी। तभी गोहाना निवासी पवन वहां पर गाड़ी लेकर आया। वह और उसका परिवार पवन को पहले से थोड़ा-बहुत जानते थे पवन ने उसे घर छोड़ने की बात कही और गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद पवन उसे जबरदस्ती नूंह ले गया और वहां किसी होटल में उसके साथ जबरदस्ती रेप किया। कई दिनों तक उसे बंधक बनाकर रखा गया और लगातार यौन शोषण किया गया।पवन ने उसे धमकी दी कि यदि उसने इस बारे में किसी को बताया तो उसे जान से मार दिया जाएगा। वह किसी तरह आरोपी के चंगुल से निकली और परिजनों को अवगत करवाया। घर लौटने के बाद महिला ने इसकी शिकायत कलायत थाना पुलिस को दी थी।पुलिस ने रेप की धाराओं के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर जींद पुलिस को भेज दी। शहर थाना प्रभारी मनीष ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।




