loader image
Saturday, November 8, 2025

डंपिंग यार्ड पर ताला लगाने पहुंचे जजपा नेता योगेश शर्मा, मौके पर पहुंची पुलिस, नगरपरिषद अधिकारी…योगेश बोले, “नप प्रशासन को एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम, योगेश बोले डंपिंग यार्ड शिफ्ट न हुआ तो देंगे धरना, कचरा यात्रा भी निकालेंगे

कुरुक्षेत्र, (Sahil Kasoon The Airnews) धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मसरोवर के पश्चिमी घाट के साथ लगती नर्सरी में शहर से निकलने वाले 70 टन कूड़े को डालने पर जहां कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड और पुरातत्व विभाग अपनी आपत्ति दर्ज करवा चुका है, वहीं आज जननायक जनता पार्टी के थानेसर हलका अध्यक्ष योगेश शर्मा इस डंपिंग यार्ड के मुख्य द्वार पर ताला लगाने पहुंचे। चूंकि योगेश शर्मा ने एक दिन पूर्व ही इस डंपिंग यार्ड के गेट पर ताला लगाने की घोषणा सोशल मीडिया पर कर दी थी। इसी के चलते आज योगेश शर्मा द्वारा सुबह 11 बजे निर्धारित किए गए समय से पहले ही वहां पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात नजर आए। आदर्श थाना प्रभारी दिनेश राणा और उनकी टीम के अन्य पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने योगेश शर्मा को वहां ताला लगाने से रोका और इस समस्या के समाधान के लिए थानेसर नगर परिषद के अधिकारियों और नगर आयुक्त से बातचीत करने और उन्हें ज्ञापन सौंपने की बात कही जबकि योगेश शर्मा ने डंपिंग यार्ड पर आमजन की सुविधा और शहर की सुंदरता को बरकरार रखने को उद्देश्य से ताला लगाने की बात कही। आखिरकार जब पुलिस अधिकारी ने थानेसर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार को इस घटनाक्रम से अवगत करवाया और उन्हें मौके पर बुलाया। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे थानेसर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी और योगेश शर्मा के बीच डंपिंग यार्ड को इस स्थान से हटाने को लेकर नोक झोंक भी हुई, बातचीत भी हुई और दोनों ओर से एक दूसरे को प्रार्थना भी की गई।
योगेश शर्मा द्वारा जहां इस स्थान से डंपिंग यार्ड को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की प्रार्थना की गई साथ ही चेतावनी भी दी गई कि अगर एक सप्ताह के अंदर यहां से कूड़ा नहीं हटाया जाता और डंपिंग यार्ड को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट नहीं किया जाता तो वह अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ इस डंपिंग यार्ड के बाहर दरी बिछाकर धरना प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।
वहीं नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि वह लगातार डंपिंग यार्ड के लिए 5 एकड़ जमीन की तलाश कर रहे हैं जैसे ही 5 एकड़ जमीन उपलब्ध हो जाएगी, यहां से डंपिंग यार्ड शिफ्ट कर दिया जाएगा, उन्होंने योगेश शर्मा से भी प्रार्थना की कि आप इस मामले में हमारा सहयोग करें, 5 एकड़ जमीन ढूंढने में हमारी मदद करें।
हालांकि नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए माना कि शहर के बीचो-बीच ऐसे स्थान पर गंदगी डालना उचित नहीं है परंतु नगर परिषद इस समस्या के समाधान के लिए जल्द ही सकारात्मक प्रयास करते हुए सकारात्मक परिणाम भी हासिल करेगी।
वहीं योगेश शर्मा ने स्पष्ट रूप से थानेसर नगर परिषद को चेतावनी दे डाली कि अगर एक सप्ताह के अंदर यह डंपिंग यार्ड यहां से शिफ्ट नहीं होता तो वह धरना प्रदर्शन भी करेंगे शहर में कचरा यात्रा भी निकलेंगे।
उन्होंने कहा कि बड़ी हैरानी के बात है कि बीते 2 वर्षों से ज्यादा समय से यहां कूड़ा कचरा डाला जा रहा है। इस डंपिंग यार्ड के साथ बौद्ध स्तूप है, सामने ब्रह्मसरोवर, गुरुद्वारा, नजदीक ही पुलिस थाना, सिविल हस्पताल, दुकानें और घर…उसके बावजूद भी यहां रोज़ न जाने कितने टन कूड़ा डाला जा रहा है। जिससे इन स्थानों पर आने जाने वाले लोग और इस मार्ग से प्रतिदिन गुजरने वाले वहां चालक काफी परेशान हैं।
इसके बावजूद भी न सरकार,।न ही प्रशासन इस समस्या का स्थाई समाधान कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!