डेरा भाग सिंह गुहला स्थित घर से नकदी व आभूषण चोरी करने के मामले में सीआईए-1 द्वारा महिला आरोपी सहित 2 काबू

कैथल 18 जुलाई (Sahil Kasoon The Airnews) संपत्ती विरुद्ध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए गुहला क्षेत्र के एक घर में चोरी करने के मामले की जांच सीआईए-1 प्रभारी एसआई जसवंत की अगुवाई में एसआई प्रवीन कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी डेरा भाग सिंह गुहला निवासी हर्षप्रीत व महिला आरोपी चीका निवासी रेखा को काबु कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डेरा भाग सिंह गुहला निवासी जयकरण की शिकायत अनुसार 16 जुलाई की रात को अज्ञात चोर घर मे स्टोर से 44 हजार की नकदी व 1 तोला सोने के झुमके चोरी कर ले गए। जिस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज कर लिया गया। दोनों आरोपी शुक्रवार को अदालत में पेश किए गए, जहां से दोनों आरोपियों का व्यापक पूछताछ के लिए 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया हैं।




