loader image
Saturday, November 8, 2025

नशे के विरुद्ध लगातार जारी है पुलिस का जन जागरूकता अभियान,

नशे के विरुद्ध लगातार जारी है पुलिस का जन जागरूकता अभियान,

नशा है अनेक बीमारियों की जड़नशे को कहें नाजिंदगी को कहें हां

कैथल07 जुलाई ( Sahil Kasoon The Airnews ) नशे के विरुद्ध कैथल पुलिस का जन जागरूकता अभियान लगातार जारी है। एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार जिला कैथल में एसआई कर्मबीरएएसआई ओमप्रकाशएचसी सुनील कुमार, महिला सिपाही किस्मतएसपीओ राजपाल तथा एसपीओ प्रदीप कुमार को शामिल करके नशा जागरूकता टीम बनाई गई है। जो उक्त टीम घर-घर व शिक्षण संस्थानों में जाकर आमजन सहित युवा वर्ग को नशे के दुष्प्रभाव बारे जागरूक कर रही है। सोमवार को उक्त टीम द्वारा कैथल में विभिन्न स्थानो पर युवाओं एवं उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए नशे के कारण होने वाले नुकसान के बारे मे बताया गया। गौरतलब है कि नशीले पदार्थों का समाज में तेजी से चलन बढ़ रहा है। जिसकी चपेट में नवयुवक आ रहे हैं। नशा एक ऐसा पदार्थ है जिसके प्रयोग से मानव शरीर खोखला हो जाता है। शरीर की ताकत नशे की भेंट चढ़ जाने के कारण कैंसरजिगर का खराब होनाफेफड़ोंदिल की बीमारीशरीर का कमजोर होनायाददाश्त कमजोर होनाएड्समानसिक रोग आदि की बीमारी शरीर में घर कर सकती है। नशे की आदत एक बीमारी है। ज्यादातर सामाजिकमानसिक तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोग ही इसका शिकार होते हैं। इसलिए उनसे सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाना चाहिए। नशे में फंसे व्यक्ति का मनोबल बढ़ाना चाहिए तथा इलाज के लिए प्रेरित करना चाहिए। साथ ही यह प्रवृत्ति इनको अपराध घटित करने के लिए भी प्रेरित करती है। आने वाले पीढ़ी को नशे से दूर कर एक सुनहरा भारत बनाने के लिए सीधी पुलिस ने यह पहल की है। एसपी आस्था मोदी ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा की आप अपने आस-पास के लोगो को नशे से होने वाले नुकसान के बारे बताये एवं नशीले पदार्थ बेचने वाले लोगो की जानकारी पुलिस को दे जिससे नशा तस्करों पर नकेल कसके जिला को नशामुक्त बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!