loader image
Latest:
Sunday, November 9, 2025

नाबालिग लड़की से रेप, वेश्यावृत्ति व ब्लैकमेलिंग करने वाले दोनों युवक रिमांड पर

कैथल, 23 फरवरी ( अमित दलाल ) नाबालिग लड़की सेरेप करने, ब्लोकमेल व उससे वेश्यावृत्त करवाने वाले दोनों युवकों को सिटीपुलिस ने अदालत
में पेश किया, जहं से अदालत ने आरोपी प्रदीप क्योड़क का एक दिन का व दूसरे आरोपी गांव सिणंद निवासी बलिंद्र का 2 दिन का पुलिस रिमांड
मंजूर किया था। एस. एच., ओ, इंस्पेक्टर गीता ने बताया कि आरोपी प्रदीप क्योड़क से रिमांड के दौरान नकदी बरामद कर ली गई है। वहीं दूसरे आरोपी।
बबिंर से रिमांड के दौरान पुलिस पूछताल कर रही है। उसे पुलिस को कुछ कागजात व नकदी बरामद करनी है। एस. एच. ओ. ने बताया कि आरोपी
प्रदीप को आज दोबारा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं बलिं्र का कल रिमांड पूरा होगा और उसे दोबारा
कोर्ट में पेश किया जाएगा।

देह व्यापार का करवाते थें धंधा

बता दें कि एक शहर निवासी एक नाबालिंग लड़की ने पुलिस को शिकायत मै बताया कि एक दिन वह जवाहर पार्क कैथल में बैठी थी। इस दौरान
उसके पास बलिद्र आया और उसको अपनी बातों में लेकर उसे काम दिलवाने का। झांसा देकर अपने साथ ‘ ले गए। एक दिन आरोपी उसे करनाल रोड
बने एक RN होटल में ले गया। जहां पर आरोपी बलिंद्र निवासी गांव सिणंद व उसके दोस्त प्रदीप निवासी गांव क्योड़क नेरेप किया और उसे इस बारे में
में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती ने बताया कि आरोपी उससे देह व्यापार का धंधा भी करवाते थे और फिर लोगों को
ब्लोकमेल कर उनसे पैसे भी वसूलते थे। इंस्पेक्टर गीता ने बताया कि पुलिस ने दोनों पररेप व पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज जांच शुरू की थी और
दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर अदालत में पेश किया गया था। जहां से एक आरोपी का रिमांड पूरा होने पर उसे जेल में भेज दिया गया है। वहीं एक आरोपी
स्वयंकोवकील भी बताता था। बताया जारहा है कि वह वकल नहीं है और अभी पढ़ाई कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!