loader image
Saturday, November 8, 2025

पलवल के सिविल सर्जन जय भगवान जाटान रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी गुरुग्राम की बड़ी कार्रवाई

पलवल | The Airnews | Amit Dalal 

हरियाणा के पलवल जिले के नागरिक अस्पताल से एक बेहद चौंकाने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है। सिविल सर्जन जय भगवान जाटान को गुरुग्राम एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने गुरुवार रात 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, बल्कि भ्रष्टाचार पर सवालों की बौछार भी शुरू हो गई है।

निजी अस्पताल संचालक से मांगी थी 15 लाख की रिश्वत

जानकारी के मुताबिक, जय भगवान जाटान पर आरोप है कि उन्होंने हाल ही में शुरू हुए एक निजी अस्पताल के संचालक को डराते-धमकाते हुए अस्पताल बंद करवाने की धमकी दी और इसके बदले में 15 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

पीड़ित संचालक ने पहले ही उन्हें 3 लाख रुपये नकद दे दिए थे, लेकिन जब 1 लाख रुपये की अगली किश्त मांगी गई, तो संचालक ने साहस दिखाते हुए विजिलेंस को इसकी सूचना दे दी

ACB ने रचाया जाल, रंगे हाथ पकड़ा

गुरुग्राम ACB की टीम ने तुरंत एक जाल बिछाया और गुरुवार रात करीब 11 बजे पलवल के नागरिक अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन जय भगवान जाटान को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। यह पूरी कार्रवाई वीडियोग्राफी के साथ रिकॉर्ड की गई।

कार्यालय से बरामद हुए 3 लाख रुपये नकद

गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने सिविल सर्जन के कार्यालय की तलाशी भी ली, जिसमें अलमारी से 3 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है

पहले भी विवादों में रहे हैं जय भगवान जाटान

सिविल सर्जन जय भगवान जाटान की कार्यशैली पहले भी विवादों में रही है। कई बार उन पर स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं में गड़बड़ी और मनमानी के आरोप लगे हैं, लेकिन यह पहली बार है जब विजिलेंस द्वारा रिश्वत के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।


#PalwalNews #HaryanaCorruption #ACBAction #JaiBhagwanJatan #BribeArrest #CivilSurgeonArrest #TheAirnews #TheAirnewsHaryana #HaryanaHealthNews #VigilanceRaid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!