पानीपत में तहसीलदार का रीडर 25 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू: इंतकाल के नाम पर मांगी थी 50 हजार की डिमांड, ACB ने ट्रैप लगाकर पकड़ा
पानीपत | Sahil Kasoon The Airnews – हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए पानीपत जिले की इसराना तहसील में तहसीलदार के रीडर इंद्रजीत को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी रीडर एक व्यक्ति से इंतकाल (खातेदारी) के कार्य के बदले में रिश्वत की मांग कर रहा था।
50 हजार रुपए की मांगी थी रिश्वत
शिकायतकर्ता नवीन, जो पानीपत के गांव मांडी का रहने वाला है, ने बताया कि उसका खाता तकसीम का कार्य तहसील में चल रहा था। तहसीलदार का रीडर इंद्रजीत लगातार परेशान कर रहा था और ₹50,000 की रिश्वत की मांग कर रहा था। जब शिकायतकर्ता ने पैसे देने से इनकार किया, तो रीडर ने काम रोक दिया।
इसके बाद ₹25,000 में “डील” तय हुई और 15 जुलाई को रिश्वत की पहली किश्त देने का समय तय हुआ।
शिकायत के बाद ACB ने रची ट्रैप की योजना
नवीन रिश्वत नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने ACB को शिकायत दी। टीम ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
डील हुए नोटों पर पहचान के लिए पाउडर लगाया गया और उनके सीरियल नंबर दर्ज किए गए। निर्धारित योजना के तहत मंगलवार को ACB ने ट्रैप लगाकर आरोपी को रिश्वत लेते समय गिरफ्तार कर लिया।
अब आगे होगी विभागीय व आपराधिक कार्रवाई
आरोपी रीडर इंद्रजीत को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मौके से काबू कर लिया है और आगे की विधिक व विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। संभावना है कि आरोपी के खिलाफ निलंबन व बर्खास्तगी तक की कार्रवाई की जा सकती है।
The Airnews यह मांग करता है कि हर जिले के तहसीलों व पटवारखानों में ACB जैसी निगरानी व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि आमजन से रिश्वतखोरी के जाल को खत्म किया जा सके।




