फरीदाबाद में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का सनसनीखेज मामला
मृतक हरवीर मलिक (दाएं) का फाइल फोटो। बीच में बेटा साहिल और पत्नी संगीता (बाएं), जिन पर हरवीर की हत्या का आरोप परिजनों ने लगाया है।
फरीदाबाद ( Sahil Kasoon The Airnews) फरीदाबाद जिले में प्रॉपर्टी डीलर हरवीर मलिक की लाश 40 दिन बाद जंगल में गठरी में मिली। शव को पन्नी, चादर और कंबल में लपेटकर पुलिया के नीचे फेंका गया था। बॉडी काफी हद तक सड़ चुकी थी और परिजनों ने हाथ में पहने कड़े और बालों से पहचान की।
मृतक हरवीर 10 जुलाई से लापता थे पत्नी संगीता और बेटा साहिल बार-बार यही कहते रहे कि वह नेपाल घूमने गए हैं। चा अमर सिंह मलिक ने 31 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और शक जताया कि हत्या पत्नी-बेटे ने ही की है 20 अगस्त को सूरजकुंड क्षेत्र में पुलिया के नीचे शव बरामद हुआ पुलिस को जगह की जानकारी बेटे साहिल की निशानदेही से मिली चाचा और बड़े भाई ने कहा कि 10 जुलाई की रात घर में झगड़ा हुआ था।
इसके बाद हरवीर अचानक गायब हो गए पांच दिन बाद परिवार को एक मोबाइल नंबर से मैसेज आया – “कोई अनहोनी हो गई है और अब वापस नहीं आएगा।”
लगातार टालमटोल वाले जवाबों ने परिजनों का शक और गहरा कर दियापुलिस ने पत्नी संगीता और बेटे साहिल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है।