loader image
Monday, November 10, 2025

भिवानी में कार पर पलटी प्राइवेट बस, चीख-पुकार मची:यात्रियों सहित कई व्यक्तियों को चोटें लगी; ट्रैक्टर से टकराने के बाद हादसा

हिसार से राजगढ़ रोड़ नेशनल हाईवे 52 पर भिवानी के गांव गैंडावास के पास एक बस, ट्रैक्टर और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। यह हादसा अल सुबह हुआ, जिसमें ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बस में सवार कई यात्रियों को भी हल्की चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार, जयपुर से अमृतसर जा रही एक स्लीपर बस ने पीछे से ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर दूर जा गिरा और बस अनियंत्रित होकर साथ चल रही एक कार पर पलट गई।

नेशनल हाईवे 52 कार के ऊपर पलटी बस को उठाने के लिए बुलाई क्रेन, व एकत्रित लोग तथा मौके पर पहुंची पुलिस
नेशनल हाईवे 52 कार के ऊपर पलटी बस को उठाने के लिए बुलाई क्रेन, व एकत्रित लोग तथा मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे में ट्रैक्टर चालक को गंभीर चोटें आईं, जिसे तुरंत हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, कार चालक नवीन श्योराण बाल-बाल बच गए। उन्होंने बताया कि एयरबैग खुलने से उनकी जान बच गई, हालांकि वे हादसे के बाद सहमे हुए थे।

नेशनल हाईवे 52 कार के ऊपर पलटी बस को उठाने के लिए बुलाई क्रेन, व एकत्रित लोग तथा मौके पर पहुंची पुलिस

बस में सवार यात्रियों को भी मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद यात्रियों ने एक-दूसरे की मदद कर बस से बाहर निकलना शुरू किया। सूचना मिलते ही एंबुलेंस, पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। घायलों को मौके पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से सिवानी के निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस प्रशासन भी घटनास्थल पर मौजूद रहा और स्थिति को संभाला।

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!