राधे-राधे के मैसेज ने उड़ाए खाते से ₹46,000: कैथल में महिला से लिंक पर क्लिक कर साइबर ठगी, पुलिस जांच में जुटी

मामले की जांच करती एसएचओ
राधे-राधे के मैसेज ने उड़ाए खाते से ₹46,000: कैथल में महिला से लिंक पर क्लिक कर साइबर ठगी, पुलिस जांच में जुटी
Sahil Kasoon | The Airnews | कैथल | 9 मई 2025
हरियाणा के कैथल जिले में साइबर अपराधियों ने ठगी का एक और नया तरीका अपनाया है। चंदाना गेट निवासी एक महिला को व्हाट्सएप पर ‘राधे-राधे’ लिखकर एक संदिग्ध लिंक भेजा गया। जैसे ही महिला ने उस लिंक पर क्लिक किया, उसके बैंक खाते से 46 हजार रुपए गायब हो गए। फिलहाल, कैथल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
4 मई को शुरू हुई ठगी की कहानी
शिकायतकर्ता संजोगिता ने शहर थाना, कैथल में दी शिकायत में बताया कि 4 मई को वह अपने घर पर थी, तभी उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया। मैसेज में “राधे-राधे” लिखा था और साथ ही एक लिंक भी अटैच था।
लिंक क्लिक करते ही शुरू हुई ट्रांजैक्शन
जैसे ही संजोगिता ने उस लिंक पर क्लिक किया, उनके बैंक खाते से लगातार रुपए कटने लगे। कुछ ही मिनटों में कुल ₹46,000 की राशि कई ट्रांजैक्शन में निकाल ली गई। यह स्पष्ट रूप से एक साइबर फ्रॉड का मामला है, जो धार्मिक विश्वास की आड़ में अंजाम दिया गया।
महिला ने दी शहर थाना में शिकायत
पीड़ित संजोगिता ने मामले की जानकारी तुरंत शहर थाना पुलिस को दी। थाना प्रभारी एसएचओ गीता ने बताया कि शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अब इस साइबर ठगी की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कैसे होती है ऐसी साइबर ठगी?
आजकल साइबर अपराधी भावनात्मक और धार्मिक शब्दों जैसे “राधे-राधे”, “जय श्री राम”, “भक्ति गीत”, या “दान” आदि के माध्यम से लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल या बैंक ऐप से संबंधित जरूरी जानकारी हैक हो जाती है, जिससे वे खाते से पैसा निकाल लेते हैं।
सावधान रहें: ऐसे लिंक से रहें दूर
यदि आपके पास किसी अनजान नंबर से कोई धार्मिक या आकर्षक मैसेज आता है और उसमें लिंक शामिल है, तो उसे कभी क्लिक न करें।
कोई भी OTP, बैंक डिटेल या ऐप एक्सेस न दें।
तुरंत ऐसे नंबर को रिपोर्ट करें और साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें।




