रेवाड़ी में पुलिस मुठभेड़: इंस्पेक्टर को लगी गोली, मेदांता में भर्ती; पलवल STF बदमाशों का पीछा कर रही थी, एक गिरफ्तार

इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर, जिन्हें बदमाश की गोली लगी।
रेवाड़ी/पलवल, ( Sahil Kasoon The Airnews) हरियाणा के रेवाड़ी में बुधवार तड़के पलवल STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस टीम ने गांव में बदमाशों को घेर लिया था, तभी आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
STF टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान पुलिस ने मौके से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और पूरे इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शी देवीदयाल ने बताया कि बदमाशों की गाड़ी को पुलिस ने टक्कर मारी। टायर पंक्चर करने के दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलीं। करीब 10-12 राउंड फायरिंग के बाद बदमाश गाड़ी छोड़कर खेतों की तरफ भाग गए।
पलवल STF की टीम मंगलवार रात से गैंग का पीछा कर रही थी। लोकेशन कन्फर्म होने पर टीम बुधवार तड़के भटेड़ा गांव पहुंची और इलाके को चारों ओर से घेर लिया।

मुठभेड़ के दौरान STF ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया। वहीं, गांव के कुलदीप समेत 5 युवकों को हिरासत में लिया गया। कुलदीप की मां बिमला ने बताया कि उनके बेटे को अवैध नशा बेचने वाले ने धमकाया था।
CCTV में रात 1:07 बजे कुलदीप और उसके दोस्तों को गाड़ी व बाइक पर जाते हुए देखा गया, हाथों में लाठी थी। उनमें से 5 को पुलिस ने हिरासत में लिया।
कुलदीप के पिता महाबीर बंगाल इंजीनियर्स में थे, 2009 में निधन हो गया। उनका बड़ा भाई BSF में सेवाएं दे रहा है।
रेवाड़ी एसपी हेमेंद्र मीणा ने कहा कि पकड़ा गया बदमाश किस गैंग से जुड़ा है, फिलहाल स्पष्ट नहीं। इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर अपनी टीम के साथ बदमाशों की तलाश में थे, तभी उन्हें गोली लगी।




