रोहतक में तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार: यूपी से खरीदे गए हथियार और कारतूस बरामद
रोहतक में तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार: यूपी से खरीदे गए हथियार और कारतूस बरामद
रोहतक (Sahil Kasoon): रोहतक पुलिस ने देर रात की गई एक कार्रवाई में तीन हथियार तस्करों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। काहनी जसिया चौक के पास से पकड़े गए इन युवकों के पास से दो देसी कट्टे, एक देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। हालांकि, उनका चौथा साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में तीन युवक अवैध हथियार लेकर गोहाना की तरफ जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने काहनी जसिया रोड पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान जब संदिग्ध गाड़ी को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें सवार युवकों के पास से ये हथियार और कारतूस मिले।
पानीपत के रहने वाले हैं आरोपी
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनीष उर्फ मोनू उर्फ प्रधान (निवासी गांव आसन कलां, पानीपत), रवि उर्फ कमांडो (निवासी गांव चुलकाना, पानीपत) और रवि (निवासी गांव चुलकाना, पानीपत) के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि ये तीनों युवक अपने चौथे दोस्त शीलू (निवासी डाहर, पानीपत) के साथ मिलकर करीब एक महीने पहले ये हथियार खरीदकर लाए थे।
गैंगस्टरों को बेचने की थी योजना
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ये अवैध हथियार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गांव बरवाला निवासी गोविंद से खरीदे थे। उनका फरार साथी शीलू भी एक देसी कट्टा और कारतूस लेकर गया हुआ है। इन हथियारों को किसी गैंग के लोगों को अधिक कीमत पर बेचने की योजना थी।
सदर थाना के जांच अधिकारी एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस अब फरार आरोपी शीलू की तलाश कर रही है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।




