loader image
Tuesday, November 11, 2025

रोहतक में दिल्ली नंबर गाड़ी से ₹1 करोड़ कैश मिला:ब्लास्ट के बाद पुलिस चेकिंग कर रही थी; बैग से 500-500 की गड्डियां मिलीं

हरियाणा के रोहतक में पुलिस ने जांच के दौरान एक दिल्ली नंबर टैक्सी से एक करोड़ रुपए कैश बरामद किया है। गाड़ी में 4 युवक सवार थे। चारों गाड़ी से झज्जर की तरफ से आ रहे थे। चारों से जब कैश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया।10 नवंबर की शाम को दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद रोहतक पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान शक के आधार पर कार को जांच के लिए रुकवाया गया। यहां पिट्‌ठू बैग से 500-500 की गड्डियां बरामद हुईं। हिरासत में लिए गए युवकों में 3 दिल्ली और एक रोहतक का रहने वाला है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
रोहतक के शिवाजी कॉलोनी थाना SHO राकेश सैनी ने बताया कि पुलिस टीम जलेबी चौक पुल के नीचे नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। रोड पर काफी गाड़ियां खड़ी थीं। पुलिस सभी की तलाशी ले रही थी।चेकिंग के दौरान झज्जर की तरफ से गाड़ी आ रही थी। पुलिस को देखकर स्विफ्ट सवार ने थोड़ी जल्दीबाजी की। इससे पुलिस को भी शक हो गया। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग शुरू कर दी। इसमें चार युवक बैठे थे।SHO ने बताया कि गाड़ी की चेकिंग में तो कुछ नहीं मिला, लेकिन युवकों के बैग की तलाशी ली गई। गाड़ी में पीछे बैठे दो युवकों के बैग से 500 -500 के नोटों की कई गड्डियां मिली। इसमें कुछ बंडल 100 और 200 के नोट के भी थे। इनकी गिनती करने पर एक करोड़ रुपए सामने आए।SHO राकेश सैनी ने बताया कि गाड़ी से बरामद किए गए पैसों को ट्रेजरी में जमा करवाया गया है। चारों युवकों को इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया है। इनकम टैक्स ही अब युवकों से कैश के बारे में पूछताछ करेगी।

रोहतक में इसी स्विफ्ट गाड़ी से मिले एक करोड़ रुपए।
रोहतक में इसी स्विफ्ट गाड़ी से मिले एक करोड़ रुपए।
Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!