लिंगानुपात सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों को नहीं मिलेगा विदेश यात्रा का NOC: स्वास्थ्य विभाग सख्त
The Airnews | Amit Dalal
चंडीगढ़, 11 जुलाई 2025 – हरियाणा में गिरते लिंगानुपात को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अब उन डॉक्टरों को विदेश यात्रा के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) नहीं दिया जाएगा, जिनके क्षेत्रों में लिंगानुपात में कोई सुधार नहीं हो रहा है। यह निर्णय हाल ही में हुई स्टेट टास्क फोर्स की बैठक में लिया गया।
डॉक्टरों में नाराजगी, लेकिन विभाग अडिग
इस फैसले से चिकित्सकों में नाराजगी भी देखी जा रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग किसी भी तरह की ढिलाई के मूड में नहीं है। अधिकारियों का मानना है कि जब तक सख्त कदम नहीं उठाए जाएंगे, तब तक भ्रूण हत्या जैसी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना मुश्किल है।
हर सप्ताह 10 क्लीनिक और नर्सिंग होम की होगी जांच
स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सिविल सर्जन, आयुष विभाग और MTP (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी) मेडिकल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बीएएमएस क्लीनिक और नर्सिंग होम के साथ समन्वय बनाएं। प्रत्येक सप्ताह कम से कम 10 क्लीनिक और नर्सिंग होम की नियमित जांच की जाए।
अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
यदि किसी क्लीनिक, नर्सिंग होम या एमटीपी सेंटर में अवैध गर्भपात या लिंग जांच जैसी गतिविधियां पाई जाती हैं, तो संबंधित डॉक्टर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग को शक है कि कुछ नर्सिंग होम भी अवैध गर्भपात के कार्य में संलिप्त हो सकते हैं, जिन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
#SexRatioHaryana #DoctorNOCBan #IllegalAbortion #HaryanaHealth #TheAirnews #TheAirnewsHaryana #SaveGirlChild #MTPInspection #FemaleFoeticideStop




