loader image
Saturday, November 8, 2025

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में दादरी की बेटी रचना परमार ने रचा इतिहास, चीन की पहलवान को हराकर भारत के लिए जीता गोल्ड

भारतीय पहलवान रचना परमार को विजेता घोषित करता मैच रेफरी।

चरखी दादरी। हरियाणा के चरखी दादरी जिले के छोटे से गांव बौंद खुर्द की बेटी रचना परमार उर्फ भंभो पहलवान ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने ग्रीस में आयोजित अंडर-17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 में 43 किलोग्राम भारवर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

रचना ने फाइनल में चीन की खिलाड़ी को 3-0 से हराकर देश के लिए स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले उन्होंने कनाडा, मिस्र और अमेरिका की पहलवानों को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

रचना की जीत की खबर मिलते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने मंदिर में मत्था टेका, लड्डू बांटे और आतिशबाज़ी कर जश्न मनाया। उनके पिता अजीत सिंह को लोगों ने मुंह मीठा करवाया और बेटी की जीत को पूरे जिले की जीत बताया।

रचना ने इससे पहले वियतनाम में आयोजित एशियन अंडर-17 चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता था। इस उपलक्ष्य में 6 जुलाई को बौंद कलां के बाबा चंदू दास धाम में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने उन्हें सम्मानित किया। हालांकि, उनके आगमन को लेकर स्थानीय स्तर पर कुछ खापों ने आपत्ति भी जताई थी।

रचना के पिता और ग्रामीणों को उम्मीद है कि यह प्रतिभाशाली बेटी एक दिन ओलिंपिक में भी भारत का नाम रोशन करेगी। ग्रामीणों का कहना है कि जिस दृढ़ता और समर्पण से वह अभ्यास करती हैं, वह उसे भविष्य में ओलिंपिक पदक विजेता जरूर बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!