loader image
Latest:
Monday, December 1, 2025

वांछित अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन ट्रेक डाउन तहत कैथल पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी, कबाड़ी का सामान बेचने के बहाने बुलाकर लूटपाट व ब्लैकमेल करने के मामले में वांछित आरोपी को स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा किया गया काबू, आरोपी पर चोरी, ब्लैकमेलिंग के थाना सीवन, सदर व शहर में दर्ज है करीब 10 मामले

कैथल, 17 नवम्बर- वांछित अपराधियों के खिलाफ डीजीपी हरियाणा ओपी सिंह के आदेशानुसार तथा एसपी उपासना के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रेक डाउन तहत कैथल पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में कबाड़ी का सामान बेचने के बहाने बुलाकर लूटपाट व ब्लैकमेल करने के मामले में वांछित आरोपी को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा काबू किया गया है। आरोपी पर चोरी, ब्लैकमेलिंग के थाना सीवन, सदर व शहर में 10 मामले दर्ज है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव मटौर निवासी सोनू की शिकायत अनुसार उसकी गांव में कबाड़ी की दुकान है। 24 मई को उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें एक महिला ने कबाड़ी का सामान बेचने के बहाने कैथल बुलाया। महिला के कहने पर वह बाइक से कैथल के चीका चौक पहुंचा, जहां वही महिला उसे मिली और अपने घर पर सामान दिखाने के बहाने ले गई। घर के अंदर जाते ही कमरे में पहले से मौजूद 1 लड़की, 1 महिला, 4 लड़के और 1 बुजुर्ग ने उसे कमरे में बंद कर दिया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की, जेब से 10,000 रुपये नकद निकाल लिए और जबरन 40,000 रुपये गूगल पे के माध्यम से ट्रांसफर करवा लिए। जब उसने फोन का लॉक खोलने से इंकार किया तो आरोपियों ने एक लड़की के साथ उसकी अश्लील वीडियो और फोटो बना ली तथा उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। जिसके बाद उन्होंने उसे किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए छोड़ दिया। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच दौरान स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एसआई विरेंद्र सिंह की टीम वांछित आरोपी सीवन हाल भैनी माजरा मोड कैथल निवासी रवि को शुगर मिल कालोनी कैथल के पास से काबु कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मामले में 2 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है,जबकि आरोपी रवि निरंतर फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना सीवन में चोरी के 4 मामले, थाना सदर में चोरी के 3 मामले, थाना शहर में ब्लैकमेलिंग का एक व चोरी का एक तथा थाना सदर बिलासपुर में चोरी का एक मामला दर्ज है। आरोपी सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पूछताछ की जा रही है।

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!