loader image
Saturday, November 8, 2025

सोनीपत में गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़: 45 हजार का इनामी बदमाश रवि लांबा घायल अवस्था में गिरफ्तार, राजेश बवाना गैंग से जुड़े हैं तार

खरखाैदा के सिविल हाॅस्पिटल मे घायल अवस्था में गैंगस्टर।

सोनीपत | Sahil Kasoon The Airnews : हरियाणा के सोनीपत में शनिवार तड़के बड़ा एक्शन देखने को मिला। क्राइम ब्रांच सेक्टर-7 की एंटी गैंगस्टर यूनिट ने एक मुठभेड़ के दौरान कुख्यात बदमाश रवि उर्फ लांबा को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। रवि लांबा पर दिल्ली और हरियाणा पुलिस ने कुल ₹45,000 का इनाम घोषित किया हुआ था।

 मुठभेड़ की पूरी कहानी

यह मुठभेड़ सुबह करीब 3 बजे खरखौदा स्थित बरोणा बाईपास पर हुई, जब पुलिस को उसकी लोकेशन की सूचना मिली। फायरिंग के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। घायल हालत में उसे पहले खरखौदा सिविल अस्पताल और फिर खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

दर्ज मुकदमे और भगोड़ा घोषित

एंटी गैंगस्टर यूनिट के इंचार्ज अजय धनखड़ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 16 सितंबर 2024 को खरखौदा थाने में IPC (अब BNS) की धाराओं 103(1), 190, 191(3) और आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। वह पैरोल पर बाहर आया था और फिर फरार हो गया, जिस कारण उस पर इनाम घोषित किया गया।

 बरामद हुए हथियार और बाइक

पुलिस ने बदमाश के पास से 32 बोर पिस्तौल और एक बाइक बरामद की है, जिन्हें किसी बड़ी वारदात के लिए इस्तेमाल किया जाना था।

लंबा आपराधिक रिकॉर्ड

रवि उर्फ लांबा पर हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, लूट जैसे लगभग 18 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं। वह गांव बरोना के कुख्यात बदमाश रवि मुनिया के भाई बृजेश की हत्या के मामले में भी वांछित था।

 दिल्ली गैंग से जुड़ाव

पुलिस जांच में सामने आया है कि रवि लांबा दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर राजेश बवाना गैंग से जुड़ा हुआ था और उनके लिए वसूली और दबिश जैसे काम करता था। हरियाणा पुलिस ने उस पर ₹20,000 और दिल्ली पुलिस ने ₹25,000 का इनाम घोषित किया था।

 क्राइम ब्रांच का ऑपरेशन

क्राइम ब्रांच सेक्टर-7 की एस यूएजी टीम ने इस ऑपरेशन को पूरी रणनीति और साहस के साथ अंजाम दिया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

 आगे की कार्रवाई

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि उसके नेटवर्क और अन्य गैंग्स से जुड़े अपराधों का खुलासा हो सके। जल्द ही उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!