स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा गाड़ी में शराब तस्करी कर रहे आरोपी को किया गया काबू,552 बोतल देशी व अंग्रेजी शराब बरामद

कैथल, 24 जुलाई ( Sahil Kasoon The Airnews) अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा थाना सीवन क्षेत्र से नाकाबंदी दौरान गाड़ी में शराब तस्करी कर रहे एक आरोपी को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से 552 बोतल देशी व अंग्रेजी शराब बरामद होने उपरांत तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी को जब्त कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव यूनीट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एएसआई रामेहर, एएसआई संदीप कुमार व सिपाही कुलदीप सिंह की टीम रात्रिकालीन गश्त दौरान कांगथली बस अड्डा पर मौजूद थी, जहां एक गुप्त सूचना के आधार पर कांगथली से भूना रोड पर गौशाला के पास नाकाबंदी करके गांव भूना की तरफ से आई एस संदिग्ध बोलेरो गाड़ी में सवार गांव निढाणा जिला जींद निवासी बिजेंद्र सिंह को काबु कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में बोलेरो गाड़ी में 43 पेटियों से 516 बोतल देशी व 3 पेटियों से 36 बोतल अंग्रेजी शराब सहित कुल 552 बोतल शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सीवन में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई का जा रही है।




