loader image
Tuesday, November 11, 2025

हरियाणा कांग्रेस की वोट चोर-गद्दी छोड़ की मेगा प्लानिंग:जिला वाइज शेड्यूल बनाया; दिग्गज नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी, कल से होगी शुरुआत

हरियाणा कांग्रेस ने “वोट चोर-गद्दी छोड़ो” अभियान को लेकर मेगा प्लानिंग कर ली है। दिल्ली में हुई मीटिंग के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह की ओर से इस अभियान का पूरा शेड्यूल रिलीज कर दिया गया है। इस शेड्यूल में जिला वाइज प्रदेश के दिग्गज नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की ओर से इसको लेकर एक लेटर भी जारी किया गया है। इस लेटर में उन्होंने लिखा है, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जनरल बॉडी की एक आवश्यक बैठक एआईसीसी मुख्यालय, नई दिल्ली में हो चुकी है।

बैठक में हरियाणा में पार्टी मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, एआईसीसी महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा, कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, एआईसीसी सचिद एवं सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल एवं प्रफुल्ल गुडधे सहित प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।

बैठक में लिए गए ये निर्णय…

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रदेशभर में “वोट चोर-गद्दी छोड़” अभियान के तहत जिला स्तरीय रोष प्रदर्शनों का आयोजन किया जाएगा। इस कड़ी में पहला जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन 12 नवंबर 2025 को सुबह 10.00 बजे, पार्किंग स्थल, सेक्टर 12 पेट्रोल पंप (नजदीक पाठक हॉस्पिटल) करनाल में आयोजित किया जाएगा, जिसमे प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस राव नरेंद्र सिंह मुख्यातिथि के रूप में भाग लेंगे।

इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य एवं सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल रहेंगे। अन्य जिलों में आयोजित किए जाने वाले रोष प्रदर्शनों की तिथियां और जिलेवार नियुक्त पदाधिकारियों की सूचियां रिलीज कर दी गई हैं। इस अवसर पर राष्ट्रपति को संबोधित जिला उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

यहां देखिए पूरा शेड्यूल और जिलावाइज नेताओं की जिम्मेदारी की लिस्ट…

 

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!