loader image
Saturday, November 8, 2025

हरियाणा के जवान की शहादत: पैतृक गांव में पहुंची पार्थिव देह, कुछ देर में होगा अंतिम संस्कार

करोड़ा ( कैथल, 28 मई, लवप्रीत सिंह ) जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान हरियाणा के कैथल जिले का एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान की पार्थिव देह पुंडरी के करोड़ा गांव पहुंच गई है, जहां थोड़ी देर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

शहीद जवान की पहचान 25 वर्षीय गुरमीत के रूप में हुई है, जो 2017 में भारतीय सेना में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। वह श्रीनगर में 20वीं बटालियन ग्रेनेडियर रेजिमेंट में अपनी सेवाएं दे रहे थे। अभी उनकी शादी नहीं हुई थी।

परिवार को मंगलवार को गुरमीत की शहादत की सूचना दी गई। पोस्टमॉर्टम जम्मू-कश्मीर में ही किया गया, जिसके बाद बुधवार को गुरमीत का पार्थिव शरीर कैथल के अस्पताल लाया गया।
गुरमीत के भाई मनदीप ने बताया कि उन्हें अपने भाई की शहादत पर गर्व है। उन्होंने कहा कि भारत माता ने एक बहादुर सपूत खोया है और गुरमीत ने युवाओं को देश सेवा की प्रेरणा दी है।

सीमित संसाधनों वाला किसान परिवार

गुरमीत का परिवार साधारण किसान परिवार है। उनके पिता राजा राम गांव में 3 एकड़ जमीन पर खेती करते हैं। घर में माता-पिता के अलावा दो भाई-बहन हैं। बड़े भाई मनदीप और बहन सुनीता की शादी हो चुकी है। गुरमीत की पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से हुई और 12वीं के बाद उन्होंने सेना में भर्ती होकर देश सेवा का रास्ता चुना।

जनवरी में आए थे छुट्‌टी पर

परिवार के अनुसार, गुरमीत इस वर्ष जनवरी में छुट्‌टी पर घर आए थे और लगभग एक महीना अपने परिवार के साथ बिताया था। उस दौरान परिजनों ने शादी की बात चलाई, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इस पर परिजनों ने भी फिलहाल शादी की बात टाल दी थी।


#ShaheedGurmeet #HaryanaJawan #KaithalNews #IndianArmy #MartyrNews #JammuKashmirMartyr #ArmyFuneral #TheAirnews #TheAirnewsHaryana #GrenadiersMartyr #VeerJawan

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!