हरियाणा PHE विभाग में बड़ा एक्शन: 42 अधिकारी व कर्मचारी चार्जशीट, गंगवा बोले- “भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं”
चंडीगढ़ | Sahil Kasoon The Airnews
हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHE) में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकार ने 42 अधिकारियों और कर्मचारियों को चार्जशीट किया है। इस कार्रवाई की पुष्टि खुद प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने की है। चार्जशीट किए गए लोगों में SE, XEN, SDO और JE जैसे वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं।
टेंडर प्रक्रिया में भारी गड़बड़ियां
मंत्री गंगवा के अनुसार, इन अधिकारियों पर ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया को दरकिनार कर ऑफलाइन माध्यम से ठेके देने, कार्य आदेशों में पारदर्शिता की अनदेखी और कथित इमरजेंसी कार्य दिखाकर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। यह गड़बड़ियां उस अवधि में सामने आईं जब आरोपी अधिकारी सेवा में थे।
गंगवा का सख्त संदेश:
“भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी शिकायतें आईं तो और सख्त कार्रवाई होगी।”
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि संबंधित ठेकेदारों को भी ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जबकि विभागीय जांच तेज कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जांच में सामने आया:
-
बिना आपात स्थिति के ठेके ऑफलाइन दिए गए
-
वर्क ऑर्डर नियमों के विरुद्ध जारी हुए
-
DFR नियमों का उल्लंघन हुआ
-
“इमरजेंसी कार्य” दिखाकर फर्जी खर्च किए गए
लगातार मिल रहीं थी शिकायतें
रोहतक स्थित PHE विभाग से सरकार को बार-बार भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं। प्रारंभिक जांच में ही स्पष्ट हो गया कि नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं।
सरकार ने कसा शिकंजा
रणबीर गंगवा ने स्पष्ट किया कि अब पुनरावृत्ति रोकने के लिए निगरानी व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। साथ ही उन्होंने विभाग के अन्य अधिकारियों को चेताया कि भविष्य में ऐसी गलती करने पर सीधी बर्खास्तगी तक की कार्रवाई संभव है।




