हिसार के कुलेरी में खाद संकट को लेकर किसानों का फूटा गुस्सा: सीएम का फूंका पुतला, 21 जुलाई को सौंपेंगे मांग पत्र

हिसार : Sahil Kasoon The Airnews – हरियाणा के हिसार जिले के कुलेरी गांव में शुक्रवार को किसानों ने खाद की भारी किल्लत के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। यह प्रदर्शन पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा के आह्वान पर चल रहे “सरकार के पुतले जलाओ अभियान” के तहत हुआ। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें समय पर यूरिया और डीएपी जैसे जरूरी खाद नहीं मिल पा रहे हैं। इसकी वजह से फसलें खराब हो रही हैं और किसान मानसिक तनाव व आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
किसान संघर्ष समिति की कुलेरी इकाई ने सरकार को चेताया कि यदि जल्द पारदर्शी और सुचारु खाद वितरण व्यवस्था लागू नहीं की गई, तो आंदोलन और उग्र होगा। किसानों ने ऐलान किया कि वे 21 जुलाई को ब्लॉक कार्यालय में मांग पत्र सौंपेंगे जिसमें खाद संकट के अलावा बिजली बिलों की बढ़ोतरी, नशाखोरी और गांवों में बढ़ती गुंडागर्दी जैसे मुद्दों को भी शामिल किया जाएगा।
प्रदर्शन में रमेश नैन, भूप डूडी, रामकुमार धुंधवाल, रामस्वरूप सिवाच, सूरज धुंधवाल, देवीलाल जाखड़, गुलाब धुंधवाल, अशोक जाखड़, सतीश डूडी समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में मांग की कि सरकार खाद वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाए और किसान की प्राथमिकता को समझते हुए खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करे।




