हिसार में गोगामेड़ी जा रहा कैंटर ड्रेन में पलटा: नारनौंद के गांव बास के पास हादसा, 25 यात्री सवार, 8 घायल

हादसे के बाद सड़क पर लगी भीड़ और राहत बचाव में जुटे पुलिसकर्मी।
हिसार ( Sahil Kasoon The AirNews ) नारनौंद क्षेत्र में बुधवार तड़के श्रद्धालुओं से भरा एक कैंटर हादसे का शिकार हो गया। मुंढाल-सोरखी मार्ग पर सुबह लगभग 4:15 बजे कैंटर बेकाबू होकर हाईवे से उतरकर सड़क किनारे ड्रेन में पलट गया।
कैंटर में उत्तर प्रदेश के संदलपुर गांव से गोगामेड़ी दर्शन के लिए जा रहे 25 यात्री सवार थे, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल थे। हादसे में सभी यात्री सुरक्षित रहे, लेकिन 8 लोगों को मामूली चोटें आईं।
हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। सूचना पाकर सोरखी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार और नींद में ड्राइविंग की वजह से अक्सर हादसे होते हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा इंतजाम और चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है।
प्रदीप (35), उनकी पत्नी राजपति (30), बनिता (25), नितिन (17), अनीता (12), कमलेश (35), हुकम चंद (40) और बनिता (30) — सभी संदलपुर, उत्तर प्रदेश निवासी हैं।




