loader image
Saturday, November 8, 2025

हिसार में बॉस ने ब्लैकमेल कर युवती से किया रेप:ब्वॉयफ्रेंड संग फोटो दिखा कर फंसाया; ज्वाइनिंग के 19वें दिन शुरू हुआ गंदा काम

हरियाणा में हिसार की एक टेक्नॉलॉजी कंपनी में बॉस ने वहां काम करने वाली 22 वर्षीय युवती को ब्लैकमेल कर बार-बार रेप किया। बड़ी बात है कि कंपनी में ज्वाइंनिंग के महज 18 दिन बाद से ही बॉस ने युवती को ब्लैकमेल कर उससे रेप करना शुरू कर दिया।

दरअसल, बॉस के पास युवती और उसके ब्वॉयफ्रेंड की फोटो थी। इसी को दिखाकर वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। अपना मुंह बंद रखने की एवज में उसने युवती के साथ जबरन रेप किया। 2022 से युवती के साथ शारीरिक शोषण होता रहा।

अब युवती ने किसी तरह हिम्मत जुटा कर मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, इस मामले में आरोपी बॉस ने खुद को बेकसूर बताया है। कहा है कि युवती उसे गलत फंसा रही है।

सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, युवती ने पुलिस को शिकायत में क्या बताया…

  • विश टेक्नॉलॉजी ऑफिस में काम करती हूं: शिकायत में युवती ने बताया कि वह 3 साल पहले से सेक्टर 16-17 बालसमंद रोड नजदीक रेलवे फाटक पर स्थित विश टेक्नॉलॉजी ऑफिस में काम करती है। 16 मई 2022 को उसने ऑफिस ज्वाइन किया। इस दौरान बॉस अभय उस पर नजर रखने लगा।
  • ज्वाइनिंग के 19वें दिन किया रेप: युवती ने बताया कि 4 जून 2022 से बॉस उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। उसका बॉस ऑफिस में ही उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। ऑफिस में जब कोई नहीं होता तो वह दबाब बनाकर उसे बुलाता था और जबरदस्ती संबंध बनाता था। आखिरी बार 30 अगस्त 2025 को रेप किया।
  • कोरे कागज पर साइन लिए: शिकायत में युवती ने आगे बताया कि वह विरोध करती तब भी वह नहीं मानता था। वह अकसर संबंध बनाने के लिए कहता था। उस पर दबाब बनाने के लिए पहले से बॉस अभय ने उसके कोरे कागज पर हस्ताक्षर ले लिए और कहने लगा कि तूने मेरे से 48 लाख रुपए लिए हैं उसे वापस दे।
  • बॉयफ्रेंड के फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करता था: युवती ने कहा उसने अपने बॉस से सैलरी के अलावा कभी कोई रुपए नहीं लिए। उसके बॉस के पास उसकी और उसके ब्वॉयफ्रेंड की फोटो थी, जिसे दिखाकर वह उसे ब्लैकमेल करने लगा और जब भी मैं शारीरिक संबंध बनाने से मना करती तो वह उस फोटो ऑर स्टॉप पेपर दिखाकर ब्लैकमेल करता था।
Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!