हिसार में 7 क्विंटल नकली मावा बरामद, बीकानेर स्वीट्स समेत नामी दुकानों पर होती थी सप्लाई

हिसार (Sahil Kasoon The Airnews) सीएम फ्लाइंग की टीम ने ढाणी श्याम लाल गली नंबर 3 में अवैध गोदाम पर छापा मारकर 7 क्विंटल नकली मावा बरामद किया। गंदगी और गंदे पानी के बीच रखा यह मावा बीकानेर स्वीट्स समेत हिसार, बरवाला और उकलाना की नामी दुकानों पर सप्लाई किया जाता था।
मावा राजस्थान के बीकानेर से लाया जाता था और 150-250 रुपये किलो में दुकानों पर बेचा जाता, जबकि ग्राहक तक यह 500 रुपये किलो तक पहुँचता। रक्षाबंधन और तीज पर यहां से करीब 35 क्विंटल मावा सप्लाई हुआ।
छापे में एक व्यक्ति महावीर को हिरासत में लिया गया, जो चुरू (राजस्थान) का रहने वाला है। मौके से बही खाता, फ्रीज और खुले में रखे टीन, तथा नकली मावे के सैंपल बरामद हुए। फूड सेफ्टी विभाग के अनुसार, यह मावा संभवतः वेजिटेबल ऑयल से तैयार किया गया है। लैब रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।




