हिसार : हाईटेंशन तार गिरने से 3 लोगों की मौत, मंत्री अनिल विज ने दिए मुआवजा के आदेश

हिसार में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। मिर्जापुर रोड पर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन टूटकर बाइक सवार युवकों पर गिर गई, जिससे चाचा-भतीजा समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने के आदेश जारी किए। साथ ही विज ने विभागीय लापरवाही पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के जेई को निलंबित कर दिया और जांच कमेटी गठित कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
ग्रामीणों के अनुसार, हादसा गोगामेड़ी से दर्शन कर लौटते समय हुआ। राजकुमार (37), उसका भतीजा अमित (14) और बंटी (27) बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे मिर्जापुर रोड पर पहुंचे, 11 केवी एमजी क्लब फीडर का टूटा तार उनके ऊपर गिर गया। तीनों की मौके पर ही करंट से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक राजकुमार दो बेटियों का पिता था जबकि बंटी अपने गांव में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) चलाता था।
आसपास के लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी, लेकिन करीब आधे घंटे तक सप्लाई बंद नहीं की गई। करंट लगने का खतरा देखते हुए लोग मदद के लिए आगे नहीं बढ़ सके, जिस कारण तीनों युवकों की जान चली गई।
इस हादसे ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली और लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि तीनों मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।




