अंबाला: प्रिंसिपल पर सरकारी टीचर ने लगाए मानसिक उत्पीड़न और अश्लील हरकतों के आरोप, मंत्री अनिल विज ने दिए केस दर्ज करने के आदेश

अंबाला (Sahil Kasoon The Airnews) अंबाला केबिनेट मंत्री अनिल विज की जन सुनवाई के दौरान एक सरकारी शिक्षिका ने अपने संस्थान के प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए। पीड़ित टीचर ने कहा कि प्रिंसिपल पिछले एक साल से उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और अश्लील संदेश व टिप्पणियां कर रहे हैं।
शिक्षिका ने रोते हुए बताया कि प्रिंसिपल उन्हें “हॉट” कहकर संबोधित करते हैं, गंदे मैसेज भेजते हैं और विरोध करने पर उनके चरित्र पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा—”मेरे पति पिछले पांच साल से बीमार हैं, घर की जिम्मेदारी मुझ पर है, लेकिन पिछले एक साल से मैं लगातार अपमान झेल रही हूं।”
पीड़िता के वॉट्सऐप चैट देखने के बाद मंत्री अनिल विज ने तुरंत एसपी को केस दर्ज करने के आदेश दिए और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।




