loader image
Saturday, November 8, 2025

अब हर बीज पर होगा बार कोड टैग: नकली बीज पर लगेगा अंकुश, हरियाणा सरकार ने उठाया डिजिटल कदम

The AirNews | Amit Dalal

चंडीगढ़ | हरियाणा के किसानों को अब नकली बीजों की धोखाधड़ी से राहत मिलने वाली है। राज्य के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने ऐलान किया है कि हरियाणा में अब फसल बीज के थैलों पर “बार कोड टैग” अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा। इस आधुनिक टैगिंग प्रणाली के ज़रिए बीज की पूरी जानकारी एक क्लिक में मोबाइल द्वारा स्कैन कर प्राप्त की जा सकेगी।

क्या होगी बार कोड टैग की विशेषता?

इस नए बार कोड टैग को स्कैन करने पर किसानों को निम्नलिखित जानकारियाँ मिलेंगी:

  • बीज का निर्माता

  • बीज का वजन

  • बीज की किस्म (प्रजाति)

  • प्रमाणीकरण की स्थिति

यह पहल नकली बीजों की बिक्री पर लगाम लगाने के उद्देश्य से की गई है, ताकि किसान सही और प्रमाणित बीज प्राप्त कर सकें।

हाई पावर परचेज कमेटी ने दी स्वीकृति

मंत्री राणा ने जानकारी दी कि हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में बार कोड टैग खरीद के लिए एक निजी कंपनी को टेंडर देने की मंजूरी दी गई है। इस बैठक में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंडरू, निदेशक राजनारायण कौशिक, और हरियाणा राज्य बीज प्रमाणीकरण एजेंसी के निदेशक डॉ. कुलदीप डबास भी शामिल थे।

अब “साथी” पोर्टल से ऑनलाइन ट्रैकिंग

भारत सरकार द्वारा हाल ही में शुरू किए गए SATHI (साथी) पोर्टल का ज़िक्र करते हुए राणा ने बताया कि बीज प्रमाणीकरण की प्रक्रिया अब पूरी तरह ऑनलाइन व ऑटोमेटेड हो गई है। इससे बीज उत्पादकों और किसानों को पारदर्शिता के साथ सभी जानकारी मिल सकेगी।

पारंपरिक टैग की होगी छुट्टी

अब बीजों की थैलियों पर पारंपरिक टैग की जगह पर बार कोड युक्त डिजिटल टैग लगाया जाएगा। इस कदम से बीज वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और डिजिटल रिकॉर्ड के ज़रिए निगरानी आसान हो सकेगी।

नकली बीज बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई

मंत्री राणा ने दो टूक कहा कि नकली बीज बेचने वाले निर्माताओं और विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने कड़ी सजा और जुर्माने का प्रावधान तय किया है। सरकार किसानों के हितों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है और डिजिटल तकनीक के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम साबित होगा।


#HaryanaAgriculture #SeedBarcode #FakeSeedControl #ShyamSinghRana #SATHIPortal #CertifiedSeeds #TheAirnews #TheAirnewsHaryana #KisanKalyan #DigitalKrishi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!