अमेरिका में कैथल के युवक की हार्ट अटैक से मौत, डेढ़ साल पहले गया था विदेश, 3 साल का बेटा छोड़ गया पीछे कर्ज लेकर अमेरिका गया था शीशपाल, गांव में पसरा मातम

पूंडरी (Sahil Kasoon The Airnews) 31 जुलाई — हरियाणा के कैथल जिले के पूंडरी कस्बे के गांव जडौला निवासी शीशपाल मेहला उर्फ डीसी की अमेरिका के लॉस एंजिल्स में दिल का दौरा पड़ने से अचानक मौत हो गई। करीब डेढ़ साल पहले वह अपने परिवार सहित कर्ज लेकर कनाडा के रास्ते अमेरिका गया था, जहां वह एक स्टोर में काम करता था।
सूत्रों के अनुसार, शीशपाल की उम्र लगभग 30-35 वर्ष बताई जा रही है। वह शादीशुदा था और उसका एक तीन साल का बेटा है। उसकी अचानक हुई मृत्यु की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों ने बताया कि शीशपाल कनाडा में टूरिस्ट वीजा पर गया था और फिर अमेरिका शिफ्ट हो गया, जहां उसने मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार के लिए बेहतर भविष्य की उम्मीदें पाल रखी थीं। लेकिन अचानक आए इस हादसे ने सारे सपने चकनाचूर कर दिए।
गांव में शीशपाल के दो भाई रहते हैं, जो यहीं मजदूरी करते हैं। अमेरिका में शीशपाल के भतीजे उसके साथ रहते थे, जिन्होंने अब शव को भारत भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि शीशपाल का अंतिम संस्कार गांव जडौला में ही किया जाएगा।
ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सरकार से मांग की है कि शीशपाल के शव को जल्द से जल्द भारत लाने में भारत सरकार सहायता प्रदान करे, ताकि परिवार को संतोष मिल सके।




