अमेरिका में जिंदा जला करनाल का ट्रक ड्राइवर:पेड़ों से टकराया और डीजल टैंक में हुआ ब्लास्ट, पानीपत का रहने वाला
अमेरिका के अर्कनास आई-40 एक्जिट 166 पर ट्रक ब्लास्ट हो गया। जिसमें करनाल का ट्रक ड्राइवर 24 वर्षीय अमित कुमार जिंदा जल गया और उसकी मौत हो गई। अमित मूल रूप से पानीपत जिले के कुराना गांव का रहने वाला था और बीते दो दशक से करनाल में नई अनाज मंडी के नजदीक रहते थे।
मृतक का भाई भी अमेरिका में ही काम करता है, जो 2016 में वहां पर डंकी रुट से गया था। अमित भी दो साल पहले अमेरिका गया था। वहां पर पहले स्टोर पर काम किया और फिर ड्राइवरी का काम शुरू किया। अमेरिकन टाइम के अनुसार 11 सितंबर को करीब साढ़े 9 बजे हादसा हुआ। हाईवे पर एक ओवर साइज लोडिड ट्रक के राइट साइड से हिट करने के कारण अमित का ट्रक संतुलन खो गया और सड़क किनारे पेड़ों से जा टकराया।
पेड़ों से टकराने के कारण पहले कैबिन वाले डीजल टैंक में ब्लास्ट हुआ, उसके बाद पिछला डीजल टैंक फट गया। घटना की सूचना के बाद अमेरिकन पुलिस मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड़ की सहायता से आग पर काबू पाया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।




