अवैध देशी कट्टा सप्लाई करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा आरोपी गिरफ्तार

कैथल, 08 जुलाई ( Sahil Kasoon The Airnews) अवैध असला-अमुनेशन सप्लाई करने वालो पर शिकंजा कसते हुए एक मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव युनिट के एचसी देवेंद्र सिंह द्वारा करते हुए आरोपी कलायत निवासी सोनु को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 18 मई को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एएसआई तरसेम की टीम द्वारा गांव पाडला के पास से आरोपी ढुंढवा निवासी कर्मबीर उर्फ तोगड़ को काबू किया गया था। जिसके कब्जे से अवैध देशी पिस्तौल बरामद हुआ था। थाना सदर में दर्ज मामले की आगामी स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एचसी देवेंद्र सिंह द्वारा करते हुए आरोपी कर्मबीर से पूछताछ उपरांत खुलासा हुआ था कि उसको यह असला अमुनेशन सोनु उपरोक्त द्वारा उपलब्ध करवाया गया है। आरोपी किसी अन्य मामले में नाहन हिमाचल प्रदेश जेल में बंद था। जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तार के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपी का व्यापक पूछताछ के लिए 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।




