इनेलो अध्यक्ष अभय चौटाला को वॉट्सऐप वॉइस नोट के जरिए धमकी, बेटे कर्ण सिंह ने चंडीगढ़ पुलिस को दी शिकायत
चंडीगढ़, Sahil Kasoon The Airnews – इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला को फोन पर धमकी मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, अभय चौटाला के छोटे बेटे कर्ण सिंह चौटाला को एक अज्ञात विदेशी नंबर से वॉट्सऐप पर वॉइस मैसेज भेजा गया, जिसमें उनके पिता को रास्ते से हटाने की धमकी दी गई।इस मामले की शिकायत कर्ण सिंह ने चंडीगढ़ के सेक्टर-3 थाने में दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार, उन्हें रात 11 बजे के करीब 9034474747 नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई, लेकिन वह कॉल तुरंत काट दी गई। इसके बाद एक और विदेशी नंबर +447466061671 से वॉइस मैसेज आया। इस मैसेज में उन्हें नाम लेकर संबोधित किया गया और उनके पिता अभय चौटाला को धमकाते हुए कहा गया, “उन्हें समझा दो, वो मेरे रास्ते में न आएं, नहीं तो उन्हें भी प्रधान के पास भेज देंगे।”देंगे (प्रधान मतलब नफे सिंह राठी) इस धमकी के बाद कर्ण चौटाला की तरफ से चंडीगढ़ सेक्टर 3 पुलिस थाने में शिकायत दी गई कर्ण सिंह ने बताया कि वॉइस मैसेज में आपत्तिजनक और गाली-गलौच वाली भाषा का प्रयोग किया गया इसके बाद इसी नंबर से ही कॉल और वॉइस मैसेज अभय सिंह चौटाला के प्राइवेट सेक्रेटरी रमेश गोदारा को भी मिला, जिसमें लिखा कि ये आखरी चेतावनी है।
कर्ण चौटाला ने आगे लिखा कि पापा को 18 जुलाई, 2023 को जींद में हरियाणा परिवर्तन पद यात्रा के दौरान भी जान से मारने की धमकी मिली थी। इसकी रिपोर्ट जींद थाने में मुकदमा संख्या 10321 में दर्ज है। लगातार धमकी मिलने के बाद पापा को Y+ की सिक्योरिटी दी गई है।
कर्ण ने लिखा कि हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोलियों से भून कर निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिनके हत्यारे आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
फिलहाल चंडीगढ़ पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और नंबर की लोकेशन व पहचान को ट्रैक करने का प्रयास कर रही है। इस धमकी के पीछे कौन लोग हैं और इसका उद्देश्य क्या है, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल की टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है। अभय चौटाला की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। यह धमकी ऐसे समय पर आई है जब हरियाणा की राजनीति में सरगर्मी तेज है।





