उत्तरकाशी में हिसार का कांवड़िया 1100 फीट गहरी खाई में गिरा, दो दिन बाद मिला शव; परिवार में था इकलौता बेटा

हांसी (Sahil Kasoon The Airnews), 23 जुलाई – हरियाणा के हिसार जिले के उमरा गांव का 18 वर्षीय दीपक उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के दौरान 1100 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसा उत्तरकाशी जिले के गर्म चश्मा क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब दीपक सड़क किनारे खड़ा था और जाम की वजह से बैरिकेडिंग नहीं होने के कारण उसका पैर फिसल गया। वह अपने मामा के बेटों के साथ गोमुख से कांवड़ लेकर लौट रहा था।
घटना के बाद दो दिन तक NDRF और SDRF की टीमें खाई में तलाश अभियान चलाती रहीं। मंगलवार को दीपक का शव रस्सियों की सहायता से निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया। बुधवार को गांव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
दीपक सैनिक स्कूल का छात्र और परिवार का इकलौता बेटा था
दीपक सैनिक स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता बारू राम किसान हैं। परिवार में दीपक ही माता-पिता का एकलौता बेटा था। उसकी एक बहन भी है। बेटे की मौत से परिवार टूट गया है। गांव में भी शोक की लहर है।
ननिहाल गांव डाटा में भी नहीं चढ़ी कांवड़
दीपक अपने ननिहाल डाटा गांव से कांवड़ लेने गया था। उसकी मौत की खबर से ननिहाल में भी मातम पसर गया। शिवरात्रि के दिन डाटा गांव में किसी भी मंदिर में कांवड़ नहीं चढ़ाई गई। श्रद्धालुओं ने कहा कि दीपक की असमय मौत से किसी का भी मन उत्सव मनाने का नहीं हुआ।




